10वीं का बोर्ड रहेगा लागू, भले ही नई शिक्षा नीति के तहत दिया गया हो विकल्प: महिपाल ढ़ांडा
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा (Mahipal Dhanda) ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत हरियाणा प्रदेश ना केवल इसे लागू करने वाला पहला प्रदेश बना है, बल्कि उद्यमिता का सैलेबस लागू करने के मामले में भी हरियाणा पहला राज्य बनने जा रहा है। इस योजना के तहत 9वीं से 12वीं तक कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को उद्यमिता के सैलेबस के तहत तीन-तीन माह की ट्रेनिंग देकर उन्हे आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग में मीटिंगों का दौर चल रहा है तथा देश में सबसे पहले इसे लागू करने का कार्य हरियाणा राज्य करेगा। इसके लिए सैलेबस बनकर तैयार हो चुका है। यह बात उन्होंने वीरवार को भिवानी में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में आमजन की समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। Haryana News
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने बिजली, पानी, रोड़ व अन्य व्यक्तिगत 15 परिवाद सुने, जिनका 9 का मौके पर ही निपटान किया तथा 6 परिवादों को अगली मीटिंग के लिए रख लिया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के तकनीकी विश्वविद्यालयों के प्रशिक्षण के बाद 95 से 96 प्रतिशत तक प्लेसमेंट मिलती है, जो देश में बढ़ाकर 100 प्रतिशत तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गर्मियों की छुट्टी में शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश दिए गए है कि हर स्कूल की छत को साफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में तबादला नीति को लेकर कार्य किया जा रहा है तथा जून माह में ड्राईव को ओपन करके तीन से चार चरणों में गर्मियों की छुट्टियों के दौरान तबादले कर दिए जाएंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत राज्य सरकारों को 10वीं कक्षा का बोर्ड रखने या ना रखने का विकल्प है। ऐसे में हरियाणा राज्य 10वीं का बोर्ड रखेगा तथा हर वर्ष परीक्षाएं होंगी। वही शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करवाए गए 5 लाख टेबलेट के मामले पर बोलते हुए कहा कि इन टेबलेट को प्रयोग में रखना है या नहीं, इसका निर्णय आने वाली मीटिंग में लिया जाएगा। Haryana News
यह भी पढ़ें:–Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में 4 दिनों तक तूफानी बारिश दिखाएगा अपना रौद्र रूप ! …















