हमसे जुड़े

Follow us

12.7 C
Chandigarh
Friday, January 30, 2026
More
    Home Fraud Alert इंग्लैंड और क...

    इंग्लैंड और कनाडा भेजने के नाम पर दो मामलो में 27 लाख ठगे, 2 आरोपी काबू

    Kaithal News
    Kaithal News: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले दोनों आरोपी इकनॉमिक सैल पुलिस गिरफ्त में

    कैथल (सच कहूँ न्यूज़)। Kaithal News: विदेश भेजने के सब्जबाग दिखाकर ठगी करने के दो अलग अलग मामलों में इकनॉमिक सैल द्वारा 2 आरोपियों को काबू कर लिया गया। दोनों आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किए जाएंगे, जिनसे पूछताछ की जा रही है। बाता गांव निवासी रवि कुमार की शिकायत अनुसार उसके दोस्त पवन के पिता ज्ञान सिंह से उसकी विदेश जाने को लेकर बातचीत हुई। 23 जुलाई 2023 को ज्ञान सिंह, उसकी पत्नी व पवन की पत्नी शर्मिला उनके घर पर आए और उससे आठ लाख रुपये ले गए। Kaithal News

    उसी समय उसकी बात मंगू नाम के एजेंट से करवाई। मंगू ने कहा कि मैं तुम्हें कल दुबई भेज रहा हूं वहां पर मेरे आदमी मिलेंगे जो कि तुम्हे इंग्लैंड पहुंचा देंगे। दुबई से उसे रूस पहुंचा दिया। वहां पर आर्मी ने पकड़ लिया और जेल में बंद कर दिया। इसी दौरान ज्ञान व शर्मिला उसके घर गए और कहा कि आपका लड़का सही सलामत पहुंच गया है। आरोपियों ने उसके परिवार से पांच लाख रुपये की मांग की। शिकायतकर्ता की मां ने मंगू के खाते में पांच लाख रुपये डाल दिए जबकि पुलिस ने उसको जेल में बंद किया हुआ था। वहां से उसे गोवा डिपोर्ट कर दिया। Kaithal News

    यहां आने के बाद उसकी बातचीत ज्ञान सिंह से हुई और अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी पैसे देने में आनाकानी करने लगे और कहने लगे कि कई गैंगस्टरों से उनकी जान पहचान है। अगर पैसे मांगे तो तुम्हें जान से मरवा देंगे। ऐसा करके आरोपियों ने उनके साथ 13 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। मामले में आरोपी चौहानके जिला बरनाला पंजाब निवासी मंगु सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त मामले में इससे पूर्व 2 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है।

    कनाडा भेजने की बजाय युवती को 45 दिन तक थाईलैंड में रखा, 14 लाख भी लिए, आरोपी काबू | Kaithal News

    दूसरे मामले में कनाडा भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठगी करने वाले आरोपी भगता बाई जिला बठिंडा पंजाब निवासी गुरप्रीत उर्फ गोपी को काबू कर लिया गया। बता दें कि गांव दयौरा निवासी जरनैलो की शिकायत अनुसार वह अपनी बेटी माफी को कनाडा भेजना चाहती थी। इसके लिए उसने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखा। दिए गए नंबरों पर कॉल की तो उसकी बातचीत यमुनानगर निवासी अमनप्रीत कौर, बठिंडा निवासी गुरप्रीत सिंह व मोहाली निवासी शिव चरण शर्मा से हुई है।

    आरोपियों ने उसकी बेटी को दो महीने के भीतर कनाडा भेजने की बात कही और अलग-अलग समय में 14 लाख रुपये ले लिए। साथ ही माफी का पासपोर्ट लेकर चले गए। आरोपियों ने उसकी बेटी को थाईलैंड में करीब 45 दिनों तक गुमराह करके रखा और बाद में डरा धमका कर वापस भारत भेज दिया। यहां आकर रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया था। Kaithal News

    यह भी पढ़ें:– Double Murder Case: टोहाना में डबल मर्डर केस का किया खुलासा