Haryana: हरियाणा के इस जिले की हो गई बल्ले-बल्ले, 25 करोड़ का बजट जारी

Haryana
Haryana: हरियाणा के इस जिले की हो गई बल्ले-बल्ले, 25 करोड़ का बजट जारी

Haryana:  कैथल, सच कहूं /कुलदीप नैन | जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने जिला नागरिक अस्पताल में अब क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण होने जा रहा है। इसका निर्माण आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत होना है। पिछले हफ्ते ही यूनिट निर्माण के लिए 25 करोड़ की राशि जारी कर दी गयी है। इस यूनिट के निर्माण से गंभीर और असाध्य रोग के मरीजों का इलाज यही संभव हो पायेगा। इस यूनिट को अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जाएगा। यहां बहुत ही गंभीर रोगियों को रखा जाएगा, जिन्हें हर 10-15 मिनट में मॉनिटरिंग की जरुरत होती है। यहां पर ऑक्सीजन की सप्लाई से लेकर वेंटिलेटर सहित विभिन्न प्रकार के आधुनिक उपकरण होंगे और पैरामेडिकल स्टाफ होगा।

2022 में मिली थी यूनिट निर्माण के लिए अनुमति | Haryana

गौरतलब है कि क्रिटिकल केयर यूनिट निर्माण के लिए अनुमति वर्ष 2022 में मिली थी। लेकिन जगह फाइनल न होने के चलते इस कार्य में लगातार देरी होती चली गयी। पहले तो इस यूनिट का निर्माण पुराने अस्पताल में बनाने की तैयारी की गई थी, लेकिन जगह की कमी की वजह से ऐसा नहीं हो सका था। पहले तो इस यूनिट का निर्माण पुराने अस्पताल में करने की तैयारी की थी, लेकिन जगह की कमी की वजह से ऐसा नहीं हो सका | अब जिला नागरिक अस्पताल में जगह फाइनल होने के बाद इसका बजट जारी हो चुका है। पिछले साल दिसंबर महीने में ही इस यूनिट निर्माण के सैंपल पास हो चुके हैं। मिट्टी के सैंपल पास होने के बाद इसके नक्शा भी बनाया जा चुका है। यह भवन तीन मंजिला होगा। अस्पताल में पार्किंग स्थल वाली जगह के पास इसका निर्माण किया जाएगा। पिछले हफ्ते ही स्वास्थ्य, लोक निर्माण और जनस्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम निर्माण वाली जगह का दौरा भी कर चुकी है।

बढ़ेगी बेडो की संख्या

बता दे कि अब जिला नागरिक अस्पताल में इस समय आपातकालीन वार्ड में केवल 30 बेड ही हैं, यूनिट का निर्माण होने पर बेडो की संख्या दुगुनी यानी 60 हो जाएगी। जिससे गंभीर और असाध्य रोग के मरीजों को इस यूनिट में भर्ती कर अलग से इलाज किया जा सके। यहां पर ऑक्सीजन की सप्लाई से लेकर वेंटिलेटर सहित विभिन्न प्रकार के उपकरण और पैरामेडिकल स्टाफ होगा। यहां के लिए चिकित्सकों की भर्ती भी अलग से की जाएगी।

रेफर केस होंगे कम | Haryana

गौरतलब है कि जिला नागरिक अस्पताल में गंभीर और क्रिटिकल मरीजों को इलाज देने के लिए वर्तमान में पर्याप्त सुविधाएं और डॉक्टर उपलब्ध नहीं है। इसलिए गंभीर या सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को चंडीगढ़ व रोहतक पीजीआई रेफर करना पड़ता है। इस यूनिट का निर्माण होने से सभी मरीजों को स्थानीय स्तर पर इलाज उपलब्ध हो जायेगा और मरीजों का रेफर होना काफी कम हो जाएगा।

जिला नागरिक अस्पताल के पीएमओ डॉ दिनेश कंसल ने बताया कि क्रिटिकल केयर सेंटर के निर्माण के लिए 25 करोड़ का बजट जारी हो चुका हैं। जगह फाइनल न होने के चलते थोडा समय लगा। उम्मीद है अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा | यह इमारत तीन मंजिला होगी।