वेस्टइंडीज को हराकर इंग्लैंड की महिला टीम ने श्रृंखला 3-0 से अपने नाम की

England vs West Indies
England vs West Indies वेस्टइंडीज को हराकर इंग्लैंड की महिला टीम ने श्रृंखला 3-0 से अपने नाम की

टॉन्टन (एजेंसी)। सेरा ग्लेन (तीन विकेट), एमिली आरलट (दो विकेट) के बाद कप्तान नेट सायबर ब्रंट (नाबाद 57) रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने वर्षा बाधित एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम (डीएलएस पद्धति) से 61 रनों से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली है।
इंग्लैंड की महिला टीम ने शनिवार रात टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज महिला टीम ने 21 ओवर में आठ विकेट पर 106 रन का स्कोर बनाया। किआना जोसेफ ने वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक 34 रन बनाए। आलियाह एलेन ने (27), कप्तान शमेन कैंपबेल ने (18) रनों का योगदान दिया। जाहजरा क्लैक्सटन (11) रन बनाकर नाबाद रही। इंग्लैंड की ओर से सेरा ग्लेन ने तीन, एमिली आरलट ने दो विकेट लिये। केट क्रॉस, लॉरेन फाइलर और शार्लेट डीन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। बारिश के कारण मुकाबले को 21-21 ओवरों का कर दिया गया था।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने मात्र 10.5 ओवरों में एक विकेट पर 109 रन बनाकर मुकाबला (डीएलएस पद्धति) से 61 रनों से जीत लिया। इंग्लैंड के लिए सोफिया डंकली ने 21 गेंदों में (26) रनों की पारी खेली। कप्तान नेट सायबर ब्रंट 33 गेंदों में (नाबाद 57) और ऐलिस कैप्सी 11 गेंदों में (नाबाद 20) रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से एकमात्र विकेट करिश्मा रामहैरक को मिला। 21 रन देकर तीन विकेट लेने वाली सेरा ग्लेन को ह्यप्लेयर आॅफ द मैचह्ण तथा सीरीज में 251 रन बनाने वाली एमी जोंस को ह्यप्लेयर आॅफ द सीरीजह्ण से नवाजा गया है।