Raja Raghuvanshi murder case: नई दिल्ली। इंदौर निवासी सोनम रघुवंशी, जो शिलॉन्ग से कथित रूप से लापता हो गई थीं, ने अब पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। इस जानकारी की पुष्टि मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की। उन्होंने बताया कि एक महिला ने आत्मसमर्पण किया है और उसके साथ तीन आरोपितों को भी गिरफ़्तार किया गया है, जबकि एक अन्य संदिग्ध की तलाश अभी जारी है। Indore News
मुख्यमंत्री संगमा ने ‘एक्स’ पर मेघालय पुलिस की सराहना करते हुए लिखा— “राजा हत्याकांड में मेघालय पुलिस को सात दिनों के भीतर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। मध्य प्रदेश से संबंधित तीन हमलावरों को गिरफ़्तार किया गया है, महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। शानदार कार्य मेघालय पुलिस!”
प्रकरण में मेघालय पुलिस पर काफ़ी दबाव था
ज्ञात हो कि इस प्रकरण में मेघालय पुलिस पर काफ़ी दबाव था। इंदौर निवासी राजा और सोनम रघुवंशी का विवाह 11 मई को संपन्न हुआ था। यह नवविवाहित दंपत्ति 20 मई को असम में माँ कामाख्या देवी के दर्शन के उपरांत 23 मई को मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग के लिए रवाना हुआ था। प्रारंभ में परिजनों की दोनों से बातचीत होती रही, किंतु 24 मई से उनके मोबाइल फोन बंद हो गए। परिजनों ने कई प्रयासों के बाद जब कोई संपर्क स्थापित नहीं कर पाया, तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन आपातकालीन उड़ान से शिलॉन्ग पहुंचे।
दोनों के लापता होने पर एनडीआरएफ एवं पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर खोज अभियान चलाया गया, जिसके आठवें दिन राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई से बरामद किया गया। सोनम रघुवंशी की खोज उस समय भी जारी थी। इस घटना को लेकर देशभर में व्यापक प्रतिक्रिया देखने को मिली। परिजनों एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले की सीबीआई जांच की माँग भी की थी। Indore News
इंदौर की नवविवाहित सोनम रघुवंशी मामले से पूरा देश स्तब्ध