हमसे जुड़े

Follow us

9 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home देश Ahmedabad pla...

    Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद की धरती पर लाशों की सिर्फ राख देख, एक चीखते हुए सन्नाटे में समा गया अहमदाबाद!

    Ahmedabad plane crash
    Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद की धरती पर लाशें ही लाशें बिछी देख एक चीखते हुए सन्नाटे में समा गया अहमदाबाद!

    “अहमदाबाद प्लेन क्रैश की दहशत: कोई नहीं बचा, बस राख बची!”

    Ahmedabad plane crash Updates:अहमदाबाद। गुरुवार को गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा अत्यंत हृदयविदारक था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सबसे पहले आकाश में काले धुएँ का गुबार दिखाई दिया, जिससे लोगों को किसी आग लगने की आशंका हुई। जल्द ही यह स्पष्ट हो गया कि एयर इंडिया का एक विमान टेकऑफ के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान में कुल 242 यात्री सवार थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 241 यात्रियों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है, जबकि एक यात्री को जीवित अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। Ahmedabad plane crash

    घटनास्थल से लगभग दो किलोमीटर दूर रहने वाले जयराम रमेश ने बताया कि जैसे ही लोगों को दुर्घटना की सूचना मिली, पूरे इलाके में दहशत फैल गई। उन्होंने कहा, “हमें बताया गया कि एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। लोगों के बचने की संभावना अत्यंत कम थी। थोड़ी ही देर में पुलिस बल और राहत दल मौके पर पहुँच गया और बचाव कार्य आरंभ किया गया।”

    दृश्य अत्यंत भयावह था। लोग कुछ कर पाने की स्थिति में नहीं थे

    एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी राकेश मिश्रा ने बताया, “दुर्घटना के समय पूरा विमान आग की लपटों में घिर चुका था। दृश्य अत्यंत भयावह था। आसपास मौजूद लोग कुछ कर पाने की स्थिति में नहीं थे। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीमें तत्काल वहाँ पहुँच गई थीं, परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी।”

    वहीं घटनास्थल से महज 500 मीटर की दूरी पर रहने वाले सूरज भाई ने बताया, “हमें अचानक एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। जब हम बाहर निकले और घटनास्थल की ओर बढ़े, तब देखा कि चारों ओर अफरा-तफरी मची हुई थी। यह दृश्य मेरी ज़िन्दगी का सबसे भयानक अनुभव था। मैं 54 वर्ष का हूँ, परंतु ऐसा हादसा मैंने पहले कभी नहीं देखा। यह दिन हमारे लिए एक काला दिवस बन गया है, जिसे हम जीवन भर नहीं भूल पाएंगे।” सरकारी एजेंसियाँ मौके पर राहत कार्य में जुटी हैं, और दुर्घटना के कारणों की जाँच शुरू कर दी गई है। Ahmedabad plane crash

    Ahmedabad plane crash Update: विमान दुर्घटना में 242 में से एक व्यक्ति जीवित बचा, कैसी है उसकी हालत?…