
झज्जर के सीआईए ब्रांच में तैनात था सब इंस्पेक्टर पवन, पांच दिन की छुट्टी लेकर आया था घर
रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। Rohtak News: हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर द्वारा पीजीआई के पोस्टमार्टम हाऊस के बाहर अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस बारे में पता किया। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर झज्जर में अपराध जांच शाखा में तैनात था और वह पांच दिन की छुट्टी लेकर रोहतक अपने घर आया हुआ था। पुलिस के अनुसार गांव सुढाना हाल रोहतक कैलाश कालोनी निवासी पवन जोकि हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था ने शुक्रवार सुबह पीजीआई के पोस्टमार्टम हाऊस के बाहर अपनी सर्विस रिवाल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। Rohtak News
घटना का पता उस वक्त लगा जब लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी और मौके पर जाकर देखा कि एक युवक खून से लथपथ जमीन पर गिरा पड़ा है। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर डीएसपी गुलाब सिंह, पीजीआई पुलिस व एफएसएल की टीम सहित अपराध जांच शाखा की टीमे मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को मौके से सब इंस्पेक्टर पवन की सर्विस रिवाल्वर भी बरामद हुई। घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। Rohtak News
परिजनों ने पुलिस को बताया कि आज सुबह पवन घर से अपनी सर्विस रिवाल्वर लेकर गया था। आखिर उन्हें भी यह समझ में नहीं आ रहा है कि पवन ने यह कदम क्यों उठाया है। पवन के दो बेटे है। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर पवन के खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही थी। पुलिस ने परिजनों ने बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:– Summer Special Trains Cancelled: अचानक रद्द की गई समर स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ी परेशानी