MCX Gold Price Today: नई दिल्ली। अमेरिका और भारत के बीच चल रही व्यापार वार्ता की अनिश्चितता तथा कमजोर हाजिर मांग के बीच सोमवार, 30 जून को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में स्थिरता देखने को मिली। वैश्विक तनावों में कमी आने के बावजूद निवेशक 9 जुलाई की समयसीमा पर नजरें टिकाए हुए हैं, जिससे पीली धातु को कोई स्पष्ट दिशा नहीं मिल पाई। हालांकि अमेरिकी डॉलर में कमजोरी ने सोने को कुछ हद तक समर्थन अवश्य दिया। सोमवार सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त माह के सोने के अनुबंध की कीमत 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 95,475 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी। Gold Price Today
निवेशक अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता में प्रगति को लेकर स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं। अब तक अमेरिका केवल चीन और ब्रिटेन के साथ ही व्यापार समझौतों तक पहुंच पाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को इशारा दिया कि 9 जुलाई की निर्धारित समयसीमा को आगे बढ़ाया जा सकता है। साथ ही, उन्होंने संकेत दिया कि भारत के साथ व्यापार समझौते पर भी विचार किया जा रहा है।
इस बीच, मई माह के लिए अमेरिका का कोर पीसीई (पर्सनल कंजम्प्शन एक्सपेंडिचर) सूचकांक अनुमान से अधिक रहा, जिससे ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कमजोर हुईं और इससे भी सोने की कीमत पर असर पड़ा। डॉलर इंडेक्स में गिरावट आने से वैश्विक बाजार में सोने की मांग को समर्थन मिला है, क्योंकि कमजोर डॉलर की स्थिति में अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोना अपेक्षाकृत सस्ता हो जाता है।
विशेषज्ञों का विश्लेषण: प्रमुख समर्थन और प्रतिरोध स्तर | Gold Price Today
पृथ्वीफिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के विशेषज्ञ मनोज कुमार जैन ने बताया कि इस सप्ताह डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव के चलते सोने और चांदी दोनों की कीमतों में भी अस्थिरता बनी रह सकती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, सोने को 3,284 डॉलर से 3,260 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर समर्थन और 3,327 डॉलर से 3,345 डॉलर के बीच प्रतिरोध मिल रहा है। चांदी को 35.60 डॉलर से 35.88 डॉलर पर समर्थन और 36.55 डॉलरसे 36.88 डॉलर पर प्रतिरोध प्राप्त हो रहा है।
एमसीएक्स स्तर पर सोना
सोने को 95,100 रुपये से 94,770 रुपये पर समर्थन और 95,800 रुपयेसे 96,180 रुपये पर प्रतिरोध दिख रहा है। चांदी को 1,05,550 रुपये से 1,04,800 रुपये पर समर्थन और 1,07,200 रुपये से 1,08,000 रुपये के बीच प्रतिरोध है।
मनोज जैन के अनुसार, “सोना इस समय 3,284 रुपये और 95,000 रुपये के निकट अपने निर्णायक स्तर पर बना हुआ है। यदि ये स्तर स्थिर रहते हैं, तो कीमतों में 96,400 रुपये तक की उछाल की संभावना बन सकती है।”
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने बताया कि निवेशक इस सप्ताह अमेरिका के श्रम बाजार से संबंधित आंकड़ों जैसे ADP रोजगार रिपोर्ट, नौकरी के अवसर और गैर-कृषि पेरोल रिपोर्ट पर करीब से नजर रख रहे हैं, जो फेडरल रिजर्व की अगली नीति को लेकर संकेत दे सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एमसीएक्स गोल्ड अगस्त अनुबंध 95,800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है, जिसमें 95,400 रुपये का स्तर महत्वपूर्ण समर्थन बिंदु के रूप में देखा जा रहा है। Gold Price Today
Trump’s Tariffs Warning: व्यापार समझौते पर फंसा अमेरिका! डोनाल्ड ट्रंप ने दे डाली ये चेतावनी!