Amarnath Yatra: साइकिल पर अमरनाथ यात्रा: क्या संदेश देना चाहते हैं नेपाल के सचिन चौधरी?

Amarnath Yatra News
Amarnath Yatra: साइकिल पर अमरनाथ यात्रा: क्या संदेश देना चाहते हैं नेपाल के सचिन चौधरी?

Nepal to Amarnath Cycle Yatra: जम्मू। नेपाल निवासी सचिन चौधरी इन दिनों साइकिल पर सवार होकर अमरनाथ यात्रा पर निकले हैं। यह यात्रा केवल आस्था से जुड़ी नहीं है, बल्कि इसमें एक गहरा सामाजिक और पर्यावरणीय संदेश भी छुपा है। सचिन अपने इस विशेष अभियान के माध्यम से देशवासियों को जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दे रहे हैं। सचिन ने बताया कि उन्हें घर से निकले आठ महीने और आठ दिन हो चुके हैं। यह उनकी भारत में दूसरी यात्रा है और इस बार उन्होंने बाबा बर्फानी के पवित्र दर्शन का संकल्प लिया है। वर्तमान में वे जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा कर रहे हैं और अब तक का अनुभव उनके लिए अत्यंत सकारात्मक रहा है। Amarnath Yatra News

उन्होंने कहा, “जैसे ही मैंने जम्मू में प्रवेश किया, मुझे लोगों का भरपूर प्रेम और सहयोग मिला। जो भ्रांतियां हम बाहर रहकर जम्मू-कश्मीर को लेकर पालते हैं, वे सब असत्य निकलीं। यहाँ हिंदू-मुस्लिम सभी मिल-जुलकर, सौहार्द और भाईचारे के साथ रहते हैं।”

रास्ते में अनेक लोग उन्हें भोजन, पानी और रहने के लिए स्थान प्रदान करते हैं

सचिन ने यह भी बताया कि रास्ते में अनेक लोग उन्हें भोजन, पानी और रहने के लिए स्थान प्रदान करते हैं। विशेष रूप से गुरुद्वारों में उन्हें न केवल भोजन, बल्कि आवास की व्यवस्था भी सहजता से मिल गई। उन्होंने भारतीय जनता की दयालुता और सहयोग भावना की भूरी-भूरी प्रशंसा की। सुरक्षा व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालु पूरी तरह निश्चिंत होकर आ सकते हैं, क्योंकि हर जगह सुरक्षा बल तैनात हैं। 2025 की यात्रा के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।

सचिन चौधरी का उद्देश्य केवल यात्रा नहीं है, बल्कि वे जहां भी ठहरते हैं, वहां के लोगों को जल स्रोतों की रक्षा, वृक्षारोपण, और वनों की अंधाधुंध कटाई रोकने की प्रेरणा देते हैं। उनका स्पष्ट संदेश है –
“जब पेड़ रहेंगे, तभी जल रहेगा और जब जल रहेगा, तभी जीवन बचेगा।”
वे कहते हैं – “वनों को काटना बंद करें, जल बचाएं और जीवन को सुरक्षित करें।”

गौरतलब है कि पवित्र अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक चलेगी। यात्रा को लेकर जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा तैयारियां अंतिम चरण में हैं। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने भी यात्रा मार्गों पर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। Amarnath Yatra News

Nepal earthquake: नेपाल में भूकंप के झटके हिली धरती! नुकसान की पुष्टि अभी नहीं हुई