Donald Trump Elon Musk controversy:वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उद्योगपति एलन मस्क के बीच पुराना तनाव एक बार फिर मंगलवार को सामने आ गया, जब एलन मस्क ने उन रिपब्लिकन सांसदों के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही, जिन्होंने राष्ट्रपति के खर्च विधेयक को समर्थन दिया। मस्क के इस बयान के जवाब में ट्रंप ने टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी मस्क की कंपनियों को दी जा रही सरकारी सब्सिडी को समाप्त करने की चेतावनी दी। Donald Trump Elon Musk News
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर मस्क पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लिखा, “इतिहास में किसी भी व्यक्ति को जितनी सरकारी मदद एलन मस्क को मिली है, शायद ही किसी को मिली हो। अगर यह समर्थन न मिले तो उन्हें अपनी कंपनियों के दरवाज़े बंद करके दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ेगा।” पूर्व राष्ट्रपति ने इलेक्ट्रिक वाहनों की अनिवार्यता पर भी कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा, “इलेक्ट्रिक वाहन ठीक हैं, लेकिन जनता को उन्हें अपनाने के लिए मजबूर करना गलत है। यह नीति हास्यास्पद है और मेरे चुनाव अभियान के हमेशा खिलाफ रही है।”
एलन मस्क ने ‘अमेरिका पार्टी’ खड़ा करने की चेतावनी दी थी
एलन मस्क ने इससे पहले ‘अमेरिका पार्टी’ नामक राजनीतिक मंच खड़ा करने की चेतावनी दी थी, और कहा था कि जो सांसद सरकार के खर्च घटाने की बात करते हैं और फिर बड़े ऋण विधेयकों को समर्थन देते हैं, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा। उन्होंने कहा, “जिन सांसदों ने देश का ऋण बढ़ाने के लिए वोट दिया है, उन्हें अगले साल होने वाले प्राथमिक चुनावों में हार का सामना करना पड़ेगा।”
ट्रंप ने व्यंग्य करते हुए यह भी कहा, “अगर हम एलन मस्क की कंपनियों की सब्सिडी बंद कर दें, तो न तो कोई रॉकेट छोड़ा जाएगा, न कोई सैटेलाइट उड़ेगा और न ही कोई इलेक्ट्रिक कार बनेगी। देश को इससे करोड़ों डॉलर की बचत होगी।” उन्होंने सुझाव दिया कि सरकारी व्यय विभाग (DOGE) को मस्क की कंपनियों को दी जा रही आर्थिक सहायता की जांच करनी चाहिए। Donald Trump Elon Musk News
UNSC Pakistan presidency: पाकिस्तान ने यूएनएससी में संभाला अध्यक्ष पद, भारत ने किया बेनकाब!