भारतीय किसान यूनियन टिकैत का धरना 27वें दिन भी जारी, नहीं मिला समाधान

Mirapur
Mirapur भारतीय किसान यूनियन टिकैत का धरना 27वें दिन भी जारी, नहीं मिला समाधान

मीरापुर।(सच कहूं/कोमल प्रजापति)जानसठ ब्लॉक के गांव रामपुर ठकरा खादर में 2 जुलाई को भारतीय किसान यूनियन टिकैत की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नत्थू सिंह ने की। इस दौरान संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की गईं। महेश कुमार को ग्राम अध्यक्ष, तेजपाल सिंह को युवा ब्लॉक अध्यक्ष, सोनू पुत्र रमेश कुमार को युवा ट्रैक्टर प्रमुख, पवन कुमार पुत्र रामपाल को मुख्य ट्रैक्टर प्रमुख तथा चंद्रशेखर पुत्र महेश को ब्लॉक सचिव पद पर नियुक्त किया गया।

बैठक में उपस्थित सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन की विचारधारा के अनुरूप कार्य करते हुए किसान हितों के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया। इस दौरान देवल गुरुद्वारे पर चल रहे धरने को लेकर भी चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जब तक किसानों की मांगों का समाधान नहीं होता, तब तक धरना पूरी मजबूती के साथ जारी रहेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चाहे धरना 27 दिन का हो या 27 साल का, वह किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे और तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

बैठक के दौरान नत्थू सिंह ने रामपुर ठकरा गांव की गंभीर समस्या को उठाते हुए बताया कि गांव में पिछले 10 वर्षों से बिजली नहीं है। उन्होंने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों ने गांव के बिजली खंभे उखाड़कर नीचे डाल रखे हैं, जिससे ग्रामीणों को अंधेरे और भीषण गर्मी में नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द गांव में बिजली की आपूर्ति बहाल की जाए।

इस अवसर पर धर्मवीर सिंह, सिताब सिंह, बेगपाल, सुभाष काकरान, नरेंद्र मलिक, सोनू चौधरी, अरुण आर्य, कैलाश, लखन सिंह, परविंदर, पम्मी प्रधान, महबूब आलम, महकार सिंह, कृष्णपाल सिंह, सतबीर, सेंसर पाल, सुभाष धीमान, प्रमोद गुर्जर, ओम प्रकाश शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।