Air India cancelled: एयर इंडिया की दिल्ली-वाॅशिंगटन उड़ान वियना में तकनीकी कारणों से रद्द

Air India

Air India cancelled: नई दिल्ली। एयर इंडिया की दिल्ली से वाशिंगटन (Delhi-Washington flight) डीसी जाने वाली उड़ान AI103 को वियना में एक नियोजित ईंधन भराव के दौरान तकनीकी रखरखाव के कारण रद्द करना पड़ा। एयरलाइन ने गुरुवार को यह जानकारी साझा की। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि 2 जुलाई को दिल्ली से रवाना हुई उड़ान वियना में ईंधन भरने के लिए नियत समय पर उतरी थी। Air India News

इसी दौरान नियमित जांच के दौरान एक विस्तारित रखरखाव कार्य की आवश्यकता चिन्हित की गई, जिसके कारण विमान को आगे उड़ान भरने से पहले तकनीकी सुधार की आवश्यकता पड़ी। प्रवक्ता ने कहा, “चूंकि मरम्मत में अपेक्षाकृत अधिक समय लगने वाला था, इसलिए वियना से वाशिंगटन डीसी तक की उड़ान को रद्द कर दिया गया और यात्रियों को विमान से उतार दिया गया।”

AI104 उड़ान भी रद्द, यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों में किया पुनः बुक | Air India News

AI103 के रद्द होने का असर वाशिंगटन डीसी से दिल्ली लौटने वाली वापसी उड़ान AI104 पर भी पड़ा, जिसे वियना के रास्ते लौटना था। उसे भी रद्द कर दिया गया। एयर इंडिया ने जानकारी दी कि सभी प्रभावित यात्रियों को या तो वैकल्पिक उड़ानों में पुनः बुक किया गया है या फिर उनकी पसंद के अनुसार पूर्ण धनवापसी की पेशकश की गई है। एयर इंडिया ने बयान में कहा: “हम यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारी प्राथमिकता यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा है।”

12 जून की दुर्घटना के बाद सख्त निगरानी में एयर इंडिया

गौरतलब है कि 12 जून को हुई एक विमान दुर्घटना के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों की व्यापक जांच के निर्देश दिए थे। उसी के अंतर्गत एयर इंडिया ने स्वेच्छा से उड़ान पूर्व निरीक्षण बढ़ाने, कुछ सेवाओं में अस्थायी कटौती, और सुरक्षित संचालन की प्राथमिकता की घोषणा की थी।

एयर इंडिया ने कहा था: “इन उपायों से संचालन में स्थिरता आएगी और यात्रियों को अंतिम समय में उड़ान रद्द होने की असुविधा कम होगी।” हालांकि एयरलाइन ने यह भी स्वीकार किया कि यात्रियों को कुछ उड़ानों में देरी या रद्दीकरण का सामना करना पड़ सकता है, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां: Air India News

  • हवाई क्षेत्रों के बंद होने
  • यूरोप और पूर्वी एशिया के हवाई अड्डों पर रात्रिकालीन कर्फ्यू
  • हवाई यातायात में अत्यधिक भीड़
  • या परिचालन से जुड़ी अप्रत्याशित समस्याएं हैं।