India-England Birmingham Test: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में छा गए शुभमन गिल! बना दिया ये ‘अनूठा रिकॉर्ड’!

IND vs ENG
India-England Birmingham Test: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में छा गए शुभमन गिल! बना दिया ये 'अनूठा रिकॉर्ड'!

India-England Birmingham Test: नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट मुकाबला बुधवार से आरंभ हो चुका है। पहले दिन कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill Record) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 310 रन बना लिए हैं। यह गिल का इंग्लैंड दौरे पर बतौर कप्तान लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने लीड्स में 147 रनों की पारी खेली थी। गिल अब वर्ष 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में चार शतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज़ बन गए हैं। IND vs ENG

शुभमन गिल का 2025 में अब तक का प्रदर्शन

फरवरी में उन्होंने वनडे प्रारूप में दो शतक लगाए—
12 फरवरी: इंग्लैंड के विरुद्ध, अहमदाबाद में 112 रन
20 फरवरी: बांग्लादेश के विरुद्ध, दुबई में नाबाद 101 रन

गौरतलब है कि गिल जुलाई 2024 के बाद से कोई भी टी20 मुकाबला नहीं खेले हैं। उनके बाद वेस्टइंडीज के कीसी कार्टी और इंग्लैंड के बेन डकेट ने इस साल तीन-तीन शतक लगाकर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

पहले दिन का खेल | IND vs ENG

टॉस: इंग्लैंड ने जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी का आमंत्रण दिया

शुरुआत: भारत ने 15 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया — केएल राहुल सिर्फ़ 2 रन बनाकर आउट

साझेदारियाँ

यशस्वी जायसवाल और करुण नायर के बीच दूसरे विकेट के लिए 80 रन
जायसवाल और शुभमन गिल के बीच तीसरे विकेट के लिए 66 रन
गिल और ऋषभ पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 47 रन
गिल और रविंद्र जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए नाबाद 99 रन

प्रमुख स्कोर

शुभमन गिल – नाबाद 114 रन
यशस्वी जायसवाल – 87 रन
रविंद्र जडेजा – नाबाद 41 रन
करुण नायर – 31 रन
ऋषभ पंत – 25 रन

गिरने वाले विकेट

केएल राहुल (2), करुण नायर (31), यशस्वी जायसवाल (87), ऋषभ पंत (25), नितीश रेड्डी (1)

इंग्लैंड की गेंदबाज़ी में प्रदर्शन
क्रिस वोक्स: 2 विकेट

ब्रायडन कार्स, बेन स्टोक्स, शोएब बशीर: 1-1 विकेट

Pakistani Social Media Handles Ban: भारत की पाकिस्तान पर फिर बड़ी कार्रवाई!