पहले मारपीट की फिर लूटी कार, साइड इंजीनियर को अगवा कर फरार हुए बदमाश

Bulandshahr News
Bulandshahr News: पहले मारपीट की फिर लूटी कार, साइड इंजीनियर को अगवा कर फरार हुए बदमाश

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के दनकौर रोड़ स्थित निजामपुर पुलिस चौकी के पास स्कूटी सवार बदमाशों ने ओवरटेक करके कार सवार बिल्डर के साथ मारपीट करते हुए कार लूट ली। आरोपी बदमाश साइड इंजीनियर को भी अगवा कर अपने साथ ले गए। वहीं दूसरी तरफ पुलिस मामले को फर्जी कर बता रही है। Bulandshahr News

बुलन्दशहर के यमुना विहार कॉलोनी निवासी सचिन गौतम ग्रेटर नोएडा में बिल्डर है। मंगलवार को सचिन अपने साइड इंजीनियर विजय के साथ बुलन्दशहर स्विफ्ट कार से लौट रहा था। इस दौरान दनकौर रोड़ स्थित निजामपुर पुलिस चौकी के पास रात करीब 9:15 बजे स्कूटी सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक करके फायरिंग कर कार को लूटकर फरार हो गए। साथ ही बदमाश साइड इंजीनियर को भी अगवा करके ले गए। बदमाशों द्वारा की गई मारपीट से पीड़ित सचिन के कपड़े भी फट गए। लूटपाट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सीओ भास्कर कुमार मिश्रा व कोतवाल अनिल कुमार शाही घटनास्थल पर मौके पर पहुंँचे और पीड़ित से पूछताछ की। Bulandshahr News

पीड़ित के छोटे भाई नवीन ने बताया कि कार में नगदी आदि की उन्हें कोई जानकारी नही है। उसका भाई सचिन ग्रेटर नोएडा की साइट इकोटेक 11 से लौट रहा था। चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार ने बताया कि साइट इंजीनियर को बरामद कर लिया गया है। कार की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही मामले का राजफाश कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– मिजार्पुर में तंबाकू थूकने के विवाद पर पंडे और जिला प्रशासन में तकरार