
एसयूसीआई सदस्यों ने भिवानी में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, बढ़ाए गए दाम वापिस लेने की उठाई मांग
सरसों तेल के दाम 150 फीसदी बढ़ाने से गरीब परिवारों पर पड़ेगा आर्थिक बोझ : जिला सचिव रोहताश सिंह
बढ़ती महंगाई के बीच सरकार ने एक बार आमजन पर मारी फिर मारी महंगाई की मार : राजकुमार बासिया
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। Bhiwani News: सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के कार्यकतार्ओं तथा समर्थकों ने उपायुक्त के कार्यालय पर भाजपा सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों को मिलने वाले राशन में सरसों तेल के दाम 150 फीसदी बढ़ाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री सरकार के नाम ज्ञापन दिया। Bhiwani News
इस मौके पर जिला सचिव कामरेड रोहताश सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) व अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) में शामिल गरीब परिवारों को राशन डिपो पर 2 लीटर सरसों के तेल की बोतल का रेट 40 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया है। सरकार के इस फैसले से 47.72 लाख गरीब परिवार प्रभावित होंगे। हरियाणा विधानसभा को भी दरकिनार कर लिये गये इस तानाशाही फरमान से हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सबसे गरीब लोगों के पेट पर लात मारी है। हम इस फैसले की कठोर शब्दों में निंदा करते हैं और इसे तुरंत वापस लेने की मांग करते हैं।
जिला कमेटी सदस्य राजकुमार बासिया ने कहा कि महंगाई ने पहले ही आम लोगों का बुरा हाल कर रखा है और सरकार महंगाई का समाधान करने के बजाय दिन पर दिन महंगाई बढ़ाती जा रही है। हालही में केंद्र सरकार ने रेल किराये बढ़ाकर रेल यात्रियों पर आर्थिक बोझ डाल दिया। इसके अलावा राज्य सरकार ने बिजली के रेट में वृद्धि की है और स्मार्ट मीटर लगाने जा रही है, जो कि बिजली को बेहद महंगा करने वाला एकदम पूँजीपतिपरस्त और जनविरोधी कदम है। हम इन जनविरोधी कदमों का कड़ा विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि 9 जुलाई को 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर हो रही देशव्यापी आम हड़ताल का एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी पूरा समर्थन करती है। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– समाजसेवी सुशील कुमार सरकारी स्कूल में दान की पानी की मोटर