आनन्द विहार कॉलोनी के वाशिंदों ने जिला कलक्टर से मिलकर की रास्ता व मुआवजा दिलवाने की मांग

Hanumangarh News
आनन्द विहार कॉलोनी के वाशिंदों ने जिला कलक्टर से मिलकर की रास्ता व मुआवजा दिलवाने की मांग

हनुमानगढ़। सूरतपुरा-हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर आमान परिवर्तन परियोजना हनुमानगढ़ बाइपास के निर्माण के दौरान आनन्द विहार कॉलोनी के वाशिंदों को आवागमन के लिए रास्ता उपलब्ध करवाने की मांग कॉलोनीवासियों ने की है। इस संबंध में गुरुवार को वार्ड 17, आनन्द विहार कॉलोनी के वाशिंदों ने जिला कलक्टर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। कॉलोनीवासियों के अनुसार सूरतपुरा-हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर आमान परिवर्तन परियोजना हनुमानगढ़ बाइपास का निर्माण होने जा रहा है। इसका गजट नोटिफिकेशन भी पास हो चुका है और सर्वे कर रिपोर्ट जारी हो चुकी है। उपखण्ड अधिकारी (भूमि आपत्ति अधिकारी), तहसीलदार ने अपनी रिपोर्ट पेश की। Hanumangarh News

इसके आधार पर रेलवे विभाग की ओर से रास्ता व मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉलोनीवासियों की आपत्ति की सुनवाई करते हुए सभी आपत्तियों का निस्तारण किया गया। एसडीएम का आदेश था कि रास्ता और मुआवजा कॉलोनीवासियों को उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उक्त सभी रिपोर्ट जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत की गई थी। अभी रेलवे विभाग के आदेशों पर उपखण्ड अधिकारी की ओर से रेल ट्रेक आनन्द विहार कॉलोनी के अन्तर्गत जो मकान या खाली प्लाट आ रहे हैं उनको मुआवजे के लिए 60 दिन का नोटिस दिया गया है। मगर रेलवे विभाग की ओर से अभी तक रास्ते की कोई रुपरेखा तैयार नहीं की गई और न ही कोई नक्शा तैयार किया गया है।

रेलवे ट्रेक कॉलोनी के बीचों-बीच निकल रहा है। इससे कॉलोनी के सभी रास्ते बंद हो जाएंगे। इस कारण कॉलोनीवासी परेशान हैं। कॉलोनीवासियों ने जिला कलक्टर से मांग की कि रेलवे विभाग के अधिकारियों से वार्तालाप कर रास्ते व मुआवजे की समस्या का निस्तारण करवाया जाए। इस मौके पर दिनेश कुमार, श्रीकान्त, प्रभुराम, धर्मेंद्र, रामकुमार, जगदीश, राजेन्द्र, सुमेर सिंह, सुल्तान सहित कई कॉलोनीवासी मौजूद थे। Hanumangarh News

Hanumangarh: रेट कम होने के कारण टेंडर नहीं करना चाह रही कोई भी फर्म