
शहर की सर्कार का शहर के विकास की बजाय तोड़फोड़ पर ज्यादा ध्यान: आदित्य सुरजेवाला
- नपा कमर्चारी यूनियन ने सरकारी कार्य में बढ़ पहुँचाने वालो पर कार्रवाई के लिए डीएमसी को लिखा पत्र
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: भगत सिंह चौक पर नगर परिषद ने दुकानों के सामने नालों पर ढके गए पत्थरों क तोड़े जाने के खिलाफ गुरुवार सुबह दुकानदारों ने भगत सिंह चौक पर मोटरसाईकिल खड़े करके और बांस व बल्लियां रखकर सड़क जाम कर दी और आधी मार्केट बंद कर दी। इस दौरान दुकानदारो ने नगर परिषद के खिलाफ रोष जताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जाम की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदारों को समझाया। करीब एक घंटे बाद दुकानदारों ने जाम खोला। Kaithal News
इससे पहले जाम लगाये बैठे दुकानदारों ने कहा कि अगर नप ने नालों की सफाई करवाने के लिए पत्थर या रैंप तोड़ने थे तो पहले दुकानदारों से मोखिक बातचीत करनी चाहिए थी या फिर दुकानदारो को नोटिस देने चाहिए थे। लेकिन नगर परिषद द्वारा रात को चोरों की तरह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि नालो की सफाई पहले भी हुई है लेकिन ऐसा रवैया पहली बार देखने को मिला है। अगर सफाई करवानी थी तो पहले करवानी थी अब मानसून सिर पर है अब नगर परिषद को सफाई याद आई है। उनकी मांग है कि जिस भी अधिकारी ने ये कार्रवाई करवाई है उससे इसकी भरपाई करवाई जाये।
शहर के विकास की बजाय तोड़फोड़ पर ज्यादा ध्यान: आदित्य सुरजेवाला
कैथल से कांग्रेस विधायक भी भगत सिंह चौंक पर पहुंचे और यहाँ काफी देर तक दुकानदारो से बातचीत की। दुकानदारो ने विधायक आदित्य को देर रात हुई कार्रवाई के बारे में बताया। इस दौरान आदित्य सुरजेवाला ने दुकान के आगे हुई तोड़े गये चौंतरे भी देखे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि कई दशको से यहाँ दुकाने कर रहे व्यापारियों की दुकानों के आगे तोड़फोड़ करना गलत है। Kaithal News
नपा अधिकारी तोड़फोड़ करते है जबकि नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि कहते है कि उन्हें इस बारे में कुछ पता ही नहीं है। ऐसा कैसे हो सकता है कि नपा अध्यक्ष की जानकारी के बिना शहर में इतनी बड़ी कार्रवाई हो जाये। बिना नोटिस के इतनी रात को कार्रवाई करने का क्या मतलब है। शहर में पार्को की बुरी हालत है, बिजली के खंभे टूटे हुए है, आवारा पशु सडको पर घूम रहे है लेकिन शहर के विकास की ओर किसी का कोई ध्यान नहीं हैं।
पहले से ही खुले नालो को खोलने के नाम पर तोड़फोड़ कर रहे नप अधिकारी: पार्षद सैनी
वार्ड नंबर 23 से पार्षद पार्षद लीलू सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के आदेश है जहाँ नाले बंद पड़े है उनको खुलवाया जाये लेकिन ये खुले नालो को ही खोलने के नाम पर तोड़फोड़ कर रहे है। जहां कार्रवाई करनी चाहिए, नाले बंद पड़े है या अवैध कब्जे हो चुके है नालो पर , वहां कोई कार्रवाई नहीं करता और जहाँ नाले साफ़ है, वहा नगर परिषद तोड़ फोड़ कर रहा है। अगर सफाई करनी ही थी तो जहाँ से नाला बंद है वहां के दुकानदार को समझाकर सफाई कर लेनी चाहिए थी और इस काम में हम भी साथ देते।
कमर्चारियो ने डीएमसी को कार्रवाई के लिए लिखा पत्र | Kaithal News
वहीं मामले में नगर पालिका कर्मचारी यूनियन के प्रधान महेंद्र सिंह ने जिला पालिका आयुक्त को पत्र लिखा है। जिसमे उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने और सरकारी सम्पति को नुकसान पहुँचाने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। पत्र में लिखा गया कि आपके (डीएमसी) आदेशो अनुसार वे बुधवार रात करीब 10 बजे भगत सिंह चौंक पर नालो के ऊपर बने अवैध चौंतरे हटाने पहुंचे थे तो दुकानदारो, जिन्हें एक पार्षद उकसा रहा था, ने नप अधिकारी की गाड़ी पर इंटे फेंकी और जेसीबी चालक को चोट पहुँचाने की नियत से पत्थराव कर दिया। वहां मौके पर मौजूद अधिकारी व कर्मचारी सरकार के आदेशो की पालना कर रहे थे लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगो ने उनके कार्य में बाधा पहुँचाने की कोशिश की है।
बुधवार देर रात की थी नप ने कार्रवाई
बुधवार देर रात नगर परिषद की टीम ने भगत सिंह चौक पर दुकानों के बाहर बने चौतरों को तोड़ने की कार्रवाई की थी। जेसीबी से रैंप व चबूतरे तोड़ने का कार्य शुरू हुआ तो एक-दो दुकानदार वहां पहुंच गए। देखते ही देखते भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। लोगों के विरोध को देखते तोड़फोड़ का काम बंद कर दिया। नप अध्यक्ष प्रतिनिधि सुमित गर्ग ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को आश्वासन दिया था कि कोई कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन रात को हुई कार्रवाई ने दुकानदारों के गुस्से को भड़का दिया।
दुकानदारों को बिना नोटिस दिए करना गलत है। इस बारे में दुकानदारों से बातचीत की गई है। वे व्यापारियों के साथ खड़े हैं। इस बारे में नप अधिकारियों से बातचीत कर इस कार्रवाई बारे रिपोर्ट ली जाएगी।
-सुमित गर्ग, प्रतिनिधि नप चेयरपर्सन।
शहर थाना एसएचओ गीता ने दुकानदारों को समझाया कि जाम लगाने की बजाय उनको इस संबंध में प्रशासन से बातचीत करनी चाहिए। इसके लिए अधिकारियों के पास जाकर कार्यालय में शिकायत दें। प्रशासन समस्या का समाधान कर देगा। इसके बाद दुकानदारों ने जाम खोल दिया।
यह भी पढ़ें:– CUET UG 2025 Result: CUET UG 2025 का रिजल्ट यहां देखें! जानें, मार्कशीटकैसे डाउनलोड करना है?