भिवानी के इन 22 गांवों की हो गई मौज, सांसद किरण चौधरी ने प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला

Bhiwani
Bhiwani भिवानी के इन 22 गांवों की हो गई मौज, सांसद किरण चौधरी ने प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला

भिवानी (इन्द्रवेश)। दक्षिण हरियाणा के ऊंचाई में स्थित रेगिस्तानी क्षेत्र में फसलों की सिंचाई के लिए वर्ष 1970 में शुरू की गई जल उठान सिंचाई परियोजना (लिफ्ट इरीगेशन) को फिर से नए सिरे से तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसको लेकर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने आज चौ. बंसीलाल कैनाल, जिसे पहले जुई फीडर कहा जाता था, वहां से लिफ् ट इरीगेशन जीर्णोद्वार के लिए आधारशिला रखी। इस योजना पर केंद्र व राज्य सरकार के सिंचाई विभाग द्वारा 33 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। किरण चौधरी ने लिफ्ट इरीगेशन के इस स्टेशन का निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने बताया कि वर्ष 1970 में चौ. बंसीलाल ने तत्कालीक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सहयोग से ऊंचाई पर स्थित मरूस्थलीय क्षेत्रों में सिंचाई के लिए लिफ्ट इरीगेशन व्यवस्था की शुरूआत की थी। आज 55 वर्ष बाद भी यह व्यवस्था काम कर रही है। इससे दक्षिण हरियाणा का सिंचित क्षेत्र बढ़ा है। उन्होंने कहा कि जुई वॉटर सर्विस डिविजन भिवानी के तहत लगभग 27 किलोमीटर से अधिक के कैनाल सिस्टम को 32 करोड़ 95 लाख रुपए खर्च करके दुरूस्त किया जाएगा। इससे लगभग कैरू ब्लॉक के गांव लोहानी, ललहाना, ढ़ाणी शंकर, गोलागढ़, जुई, बिजलानवास सहित 22 गांवों को सीधा फायदा होगा। इस परियोजना के तहत पानी को लगभग 21 फुट लिफ्ट करके ऊंचाई में बनाई गई नहरों में डाला जाएगा। किरण चौधरी ने कहा कि यह चौ. बंसीलाल द्वारा शुरू किया गया महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट था। उन्होंने अपने मुख्यमंत्री रहते हुए जब इस प्रोजेक्ट को शुरू किया था तो विपक्षी लोगों ने इस कार्य को असंभव बताया था। परन्तु चौ. बंसीलाल ने अलग-अलग स्थानों पर ऐसे स्टेशन तैयार किए, जहां से पानी को 21 से 50 फुट तक ऊंचा उठाकर रेगिस्तान में बनी नहरों तक पहुंचाया तथा यहां का लंबा क्षेत्र सिंचित हो सका। उन्होंने कहा कि आज जहां पहले फसल भी पैदा नहीं होती थी, वहां पर स्ट्रॉबेरी की खेती होती है। यह लिफ्ट इरीगेशन व्यवस्था की देन ही।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि बिहार के किसी अधिकारी को यहां तहसीलदार बनाए जाने को मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। चाहे बिहार हो या बंगाल हो, महाराष्ट्र हो या दिल्ली हो। हम सब भारत है। अन्य राज्यों से आकर हरियाणा में काम करने वाले भी भारतीय है। हरियाणा के अन्य लोग भी अन्य राज्यों में नौकरी करते है। यह विपक्षी दलों की शून्य सोच का परिणाम है कि वह बगैर मुद्दों की बातों को तूल दे रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने संगठन की तरफ ध्यान देना चाहिए, जो अभी तक नहीं बन पाया है। हरियाणा में बदमाशी बढऩे के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बदमाशों की सफाई के लिए सख्त आदेश दिए है। जल्द ही यह बात बदमाशों की भी समझ में आ जाएगी। पाकिस्तान के पूर्व रक्षा मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा हाफिज सहीद व मसूद अजहर जैसे आतंकवादियों को प्रत्यारोपण के जरिए विश्वास बहाली के लिए भारत को सौंपे जाने के ब्यान पर किरण चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है। हालही में भारत ने जो कार्रवाई की, उसके बाद पाकिस्तान को सदबुद्धि आए तो अच्छी बात है। इससे पाकिस्तानियों का देश बच जाएगा। महाराष्ट्र में हिंदी बोलने वालों की पिटाई किए जाने के मुद्दे पर किरण चौधरी ने कहा कि हिंदी राष्ट्र भाषा है। इस तरह का क्षेत्रवाद उचित नहीं है। स्थानीय भाषा को तवज्जो देना अच्छी बात है, परन्तु राष्ट्र भाषा से किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए।