Schools Holiday Due to Rain: नई दिल्ली। देशभर में मानसूनी वर्षा का क्रम जारी है। जहां मैदानी इलाकों में वर्षा से किसानों और आम नागरिकों के चेहरे खिले हैं, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में यह वर्षा अब संकट का रूप लेती जा रही है। विशेष रूप से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी वर्षा ने जनजीवन को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार रात से लगातार वर्षा हो रही है। तेज बारिश के कारण अनेक स्थानों पर मलबा आने से संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चमोली जिला प्रशासन ने सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। Heavy Rains
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नंदप्रयाग और कर्णप्रयाग के बीच भारी मात्रा में मलबा आ गया है, जिससे राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है। मलबा हटाने का कार्य जारी है, लेकिन निरंतर वर्षा के चलते इसमें बाधा आ रही है।
हिमाचल प्रदेश: चंबा में बाढ़ का खतरा | Heavy Rains
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भी भारी बारिश का सिलसिला जारी है। नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ और भूस्खलन की आशंका बनी हुई है। चंबा के उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) प्रियांशु खाती ने जनता से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से नदियों और खड्डों के समीप न जाएं तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा, “हम मानसून के मौसम में हैं और लगातार वर्षा हो रही है। हमने अपने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति नदी-नालों के पास न ठहरे। जो लोग खड्डों के किनारे अस्थायी बसेरे बनाते हैं, उन्हें भी रोका जाए।”
यह चेतावनी ऐसे समय में जारी की गई है जब हाल ही में जिले के विभिन्न भागों में बादल फटने और जलभराव की घटनाएं सामने आई हैं। इन्हीं घटनाओं से सीख लेते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने के प्रयास कर रहा है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले कुछ दिनों तक पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। दोनों राज्यों में प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें पूर्ण रूप से सक्रिय हैं। Heavy Rains
Today’s weather Delhi: दिल्ली-एनसीआर वालों के खिले चहरे, बहुत से लोग हुए परेशान! जानें क्या है…