Muzaffarpur Murder: चोरी के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने कर डाली जूनियर इंजीनियर की हत्या

Mumbai News
सांकेतिक फोटो

मुजफ्फरपुर (बिहार)। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति एक बार फिर सवालों के घेरे में है। सोमवार तड़के मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक जूनियर इंजीनियर की हत्या कर दी। मृतक की पहचान मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है, जो वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड में पदस्थापित थे। Muzaffarpur News

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामराजी रोड स्थित अपने आवास पर मुमताज अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहे थे। तड़के लगभग तीन से चार बजे के बीच कुछ चोर खिड़की के रास्ते घर में घुस आए और चोरी का प्रयास करने लगे। उस समय मुमताज अलग कमरे में सो रहे थे, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में थे।

मुमताज की नींद खुलने पर उन्होंने चोरों का विरोध किया, जिस पर बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मुमताज की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी तोड़ दिया ताकि कोई सबूत न बचे। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि एफएसएल और तकनीकी जांच टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है।

प्रथम दृष्टया यह मामला चोरी के दौरान हुई हत्या का प्रतीत होता है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है। संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की कोशिश की जा रही है और अधिकारियों ने विश्वास जताया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Muzaffarpur News

Meerut Subhash murder: मेरठ में एक और खौफनाक हत्याकांड, जिसने सबको हैरान कर दिया!