Trump Tariff: वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि आगामी 1 अगस्त से कनाडा से होने वाले सभी आयातों पर 35 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाया जाएगा। ट्रंप ने इस निर्णय का कारण कनाडा द्वारा फेंटानिल नामक मादक पदार्थ की तस्करी रोकने में असफलता को बताया है। उन्होंने यह जानकारी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को संबोधित एक पत्र में दी, जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया मंच पर भी साझा किया। US News
उन्होंने यह भी कहा कि यदि कनाडा ने प्रतिरोधात्मक कदम उठाए, तो शुल्क की दर और बढ़ाई जा सकती है। हालांकि, उन्होंने यह संकेत भी दिया कि यदि कनाडा फेंटानिल की तस्करी रोकने में सहयोग करता है, तो इस निर्णय पर पुनर्विचार संभव है। ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि दोनों देशों के आपसी संबंधों के आधार पर शुल्क की दर में परिवर्तन किया जा सकता है। यह घोषणा उस समय आई है जब कई रिपोर्टों में यह स्पष्ट किया गया है कि अमेरिका में फेंटानिल की अवैध आपूर्ति मुख्यतः मैक्सिको के साथ लगी दक्षिणी सीमा से होती है, न कि कनाडा से।
ट्रंप ने हाल ही में जापान और दक्षिण कोरिया सहित कई देशों पर नए सीमा शुल्क लगाए
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में व्यापारिक टकराव की नीति को आगे बढ़ाते हुए जापान और दक्षिण कोरिया सहित कई देशों पर नए सीमा शुल्क लगाए हैं। उन्होंने तांबे के आयात पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने की भी घोषणा की है। एनबीसी न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने यह संकेत दिया कि भविष्य में अन्य देशों पर भी 15 से 20 प्रतिशत तक शुल्क लगाया जा सकता है।
पूर्व में अमेरिका ने कुछ कनाडाई वस्तुओं पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाया था, जिसे बाद में वर्ष 2020 में हुए अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते (यूएसएमसीए) के तहत कुछ छूट प्रदान कर दी गई थी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि आगामी शुल्क लागू होने के बाद पूर्व छूटें जारी रहेंगी या नहीं। प्रधानमंत्री कार्नी की ओर से इस विषय पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। US News