हरियाणा ओपन थ्रोबॉल टूर्नामेंट में प्रताप स्कूल बना चैंपियन

Kharkhoda News
Kharkhoda News: हरियाणा ओपन थ्रोबॉल टूर्नामेंट में प्रताप स्कूल बना चैंपियन

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। लोहारू, भिवानी में आयोजित हरियाणा ओपन थ्रोबॉल टूर्नामेंट में प्रताप स्कूल खरखौदा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विजेता टीम में हर्ष, आर्य, कुशल, साहिल, गौरव, सिद्धार्थ, विष्णु, रिंकू, नमन, भगत सिंह और पुण्य जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी शामिल थे, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट तालमेल और खेल भावना का प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रांगण में विजेता टीम का भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, अकादमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया, तथा थ्रोबॉल कोच रिंकू ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। ओमप्रकाश दहिया ने कहा कि विद्यालय में खेल प्रतिभाओं को निखारने हेतु SAI के खेलो इंडिया सेंटर और हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ संचालित की जा रही हैं, जिनमें खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण, खेल किट और उच्च गुणवत्ता वाला खेल सामान उपलब्ध करवाया जाता है।

यह भी पढ़ें:– भारतीय पैरालंपिक तीरंदाज हरविंद्र सिंह व पर्वतारोही रीना भाटी बनी कैथल हॉफ मैराथन की ब्रांड एंबेसडर