एसएन इण्टर कॉलिज में भारतीय मानक ब्यूरो की प्रथम गतिविधि का आयोजन

Kairana
Kairana एसएन इण्टर कॉलिज में भारतीय मानक ब्यूरो की प्रथम गतिविधि का आयोजन

कैराना। शनिवार को कस्बे के एसएन इण्टर कॉलिज में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रथम गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसमें पहुंचे सचिन प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं को मानकों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। छात्रों को मानकों के महत्व एवं उनके उपयोगों के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्रदान करने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये गए। वहीं, छात्रों ने मानकों के बारे में जानकारी हासिल करके जीवन में उनके महत्व को जाना। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक रफाकत अली, प्रधानाचार्य रवि मित्तल, मेंटर मनोज कुमार समेत विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यालय स्टाफ ने कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के उज्ववल भविष्य की कामना की।