शिखर शिक्षा सदन के छात्रों ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में दिखाया दम, छह पदक जीतकर किया विद्यालय का नाम रोशन

Mirapur
Mirapur शिखर शिक्षा सदन के छात्रों ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में दिखाया दम, छह पदक जीतकर किया विद्यालय का नाम रोशन

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति) स्पोर्ट्स बडी सूरजकुंड द्वारा आयोजित प्रथम मेरठ जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मीरापुर के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छह पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी छह प्रतिभागियों ने पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

UP Bullet Train News: यूपी वालों के लिए खुशखबरी, यूपी के इन जिलों से होकर गुजरेगी ये बुलेट ट्रेन, देखें स्टेशनों की सूची

कक्षा 11 के अनमोल ने अंडर-17 (48-51 किग्रा) वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया, जबकि निवेश कुमार सहरावत ने अंडर-17 (41-45 किग्रा) वर्ग में रजत पदक जीतकर सराहनीय प्रदर्शन किया। कक्षा 9 के मोहम्मद नबी ने अंडर-17 (59-63 किग्रा) में और कक्षा 8 के मोहम्मद अनस ने अंडर-14 (59-63 किग्रा) वर्ग में रजत पदक अपने नाम किए।वहीं कक्षा 9 के तविश नागर ने अंडर-17 (38-41 किग्रा) में तथा धनु डागर ने अंडर-17 (45-48 किग्रा) वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।

विद्यालय के निदेशक राजेश कुमार शर्मा और प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने विजेता छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कोच तापेन्द्र सिंह और ट्रेनर फरहाज़ के कुशल मार्गदर्शन की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास का परिणाम है, जो अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगा।