MCX Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली। अमेरिकी मुद्रास्फीति से जुड़े आंकड़ों के जारी होने से पहले, मंगलवार सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में हल्की बढ़त देखी गई। वहीं, चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जो बीते सत्र में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद अब मुनाफावसूली का असर झेल रही है। Gold-Silver Price Today
एमसीएक्स पर अगस्त डिलीवरी वाला सोना 0.12% की वृद्धि के साथ 97,896 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर, सितंबर डिलीवरी वाली चांदी 0.54% की गिरावट के साथ 1,12,330 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती देखी गई। सोमवार को चांदी ने 1,15,136 प्रति किलोग्राम का रिकॉर्ड उच्च स्तर छुआ था।
विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका द्वारा कनाडा और मैक्सिको पर लगाए गए व्यापार शुल्कों की वजह से चांदी को समर्थन मिला है, जबकि वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते सोना भी अपने समर्थन स्तरों को बनाए रखने में सफल रहा। पृथ्वीफिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के विशेषज्ञ मनोज कुमार जैन ने बताया कि इस सप्ताह कीमती धातुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। उन्होंने निवेशकों को सलाह दी कि अमेरिकी महंगाई के आंकड़े सामने आने से पहले नए सौदों से बचना चाहिए। Gold-Silver Price Today
“वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव और व्यापार शुल्क को लेकर बनी अनिश्चितता के चलते, सोने और चांदी की कीमतों में अस्थिरता बनी रह सकती है,” – मनोज कुमार जैन
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, सोने को 3,330 डॉलर – 3,305 डॉलर और चांदी को 37.90 डॉलर- 37.60 डॉलर पर समर्थन मिल रहा है, जबकि प्रतिरोध क्रमशः 3,370 डॉलर- 3,390 डॉलर और 38.50 डॉलर- 38.70 डॉलरपर देखा जा रहा है। Gold-Silver Price Today
New York Flood: न्यूयॉर्क व न्यू जर्सी में बाढ़ का कहर, आपातकाल घोषित