हमसे जुड़े

Follow us

19.2 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा बदमाशों ने की...

    बदमाशों ने की युवक की पीट पीट कर हत्या, वीडियो वायरल

    Rohtak News
    Rohtak News: पनीर खरीदने को लेकर हुआ विवाद, दुकान के तोड़े शीशे, व्यापारियों में रोष

    फरीदाबाद (सच कहूँ/सागर दहिया)। Faridabad News: बल्लभगढ़ के थाना सेक्टर 8 क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर सात बदमाशों ने सरेआम एक युवक को जंगल में ले जाकर पीट-पीट कर मार डाला। उसकी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया। सरेआम हुई इस हत्या के बाद पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों का मृतक आकाश के साथ कुछ दिन पहले किसी शादी समारोह में छोटी सी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस झगड़े की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने युवक को जंगल में ले जाकर इतनी मारपीट की। उसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक आकाश का फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जहां पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। Faridabad News

    महेश श्योरान एसीपी बल्लभगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी साहिल और सोहिल अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं जबकि पांच आरोपी विकास, सूरज, अल्ताफ, तारिफ तथा एक अन्य को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने आकाश के साथ मारपीट की जिसके बाद अस्पताल में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेगी।

    यह भी पढ़ें:– Bribe: पानीपत में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार