हमसे जुड़े

Follow us

13.7 C
Chandigarh
Monday, January 19, 2026
More
    Home देश Haryana Roadw...

    Haryana Roadways News: हरियाणा में ये दो दिन सीईटी परीक्षार्थियों को रोड़वेज बस में फ्री यात्रा!, सरकार ने किया ऐलान

    Haryana Roadways News
    Haryana Roadways News: हरियाणा में ये दो दिन रोड़वेज बस में फ्री यात्रा!, सरकार ने किया ऐलान, सीईटी परीक्षार्थियों को मिलेगी फ्री बस सेवा

    Haryana Roadways News: चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश में 26 और 27 जुलाई को सीईटी परीक्षा होनी है। इस बीच हरियाणा सरकार ने एग्जाम देने वालों को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने जिला स्तरीय बस अड्डे से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने एवं वापसी की व्यवस्था करने के लिए महाप्रबंधक को निर्देश दिए हैं। हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक ले जाने और वापसी के लिए निशुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं महिला अभ्यर्थियों के साथ एक पारिवारिक सदस्य को भी सहायक के रूप में फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

    Haryana Roadways News
    Haryana Roadways News

    कैथल जिले में सीईटी परीक्षा के लिए बनाए जाएंगे 33 परीक्षा केंद्र, 9752 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

    डीसी प्रीति ने कहा कि हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आगामी 26 व 27 जुलाई को हरियाणा में संयुक्त पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। सरकार द्वारा परीक्षा को पूरी तरह से नकल रहित व परीक्षार्थियों के लिए सुविधाजनक तरीके से आयोजित करने के लिए तमाम पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश जारी किए गए हैं। अधिकारी इन निदेर्शों की पालना समय रहते सुनिश्चित करें। अधिकारी परीक्षा के लिए समय रहते सभी तैयारियों की समीक्षा कर लें। इन तैयारियों में सुरक्षा व्यवस्था हो, विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाएं हों या फिर परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की तलाशी लेने से लेकर उन्हें परीक्षा केंद्र में बैठने तक तमाम नियमों की पालना के लिए संसाधनों सहित भवन की हालत तक की समीक्षा कर लें।

    तीज के दिन परीक्षा

    उन्होंने कहा कि परीक्षा के आयोजन को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। रोडवेज व सचिव आरटीए इस बात को सुनिश्चित करें कि जिले में आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके साथ-साथ परीक्षा के बाद उन्हें अपने गंतव्य पर जाने में परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि इस दौरान तीज का पर्व भी है, इसीलिए यात्रियों व परीक्षार्थियों को परिवहन संबंधी परेशानी नहीं आनी चाहिए।