Bihar Rojgar News: बिहार के शिक्षकों व महिलाओं के लिए खुशखबरी! सीएम नीतीश कुमार ने दिए ये निर्देश

Bihar News
Bihar Rojgar News: बिहार के शिक्षकों व महिलाओं के लिए खुशखबरी! सीएम नीतीश कुमार ने दिए ये निर्देश

Bihar Rojgar News: पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों को शीघ्र भरने के लिए शिक्षा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में जानकारी दी कि उन्होंने विभाग को सभी रिक्त पदों की गणना कर टीआरई-4 परीक्षा का आयोजन जल्द से जल्द कराने को कहा है। Bihar News

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि शिक्षक भर्ती में महिलाओं को दिए जाने वाले 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ केवल बिहार निवासी महिलाओं को ही मिलेगा। यह निर्णय राज्य की महिलाओं को रोजगार में अधिक अवसर प्रदान करने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। बिहार सरकार पहले से ही शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण लागू कर चुकी है। नीतीश कुमार ने दोहराया कि यह आरक्षण सिर्फ स्थानीय यानी बिहार की महिलाओं के लिए मान्य होगा। इस नीति का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है। Bihar Recruitment

रिक्त पदों को भरने की दिशा में तेजी | Bihar News

राज्य के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में अब भी शिक्षकों की भारी कमी बनी हुई है। इसे दूर करने के लिए टीआरई (Teacher Recruitment Exam) के चौथे चरण यानी टीआरई-4 की योजना बनाई गई है। परीक्षा की तिथि और विस्तृत दिशा-निर्देश शिक्षा विभाग जल्द जारी करेगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, टीआरई-4 के माध्यम से हजारों पदों पर नई नियुक्तियाँ की जाएंगी, जिससे विशेषकर महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी व समयबद्ध बनाकर राज्य के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले वर्षों में भी टीआरई-1, टीआरई-2 और टीआरई-3 के माध्यम से लाखों योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्तियाँ दी गई हैं। अब टीआरई-4 के ज़रिए शेष रिक्तियों को भरा जाएगा। Bihar News

US tariff: अब डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मास्यूटिकल्स पर टैरिफ को लेकर किया बड़ा ऐलान, मचा हड़कंप!