Airtel New Scheme: नई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने गुरुवार को घोषणा की कि वह अपने सभी 36 करोड़ उपभोक्ताओं को अत्याधुनिक एआई-आधारित सर्च और उत्तर प्रणाली ‘पेरप्लेक्सिटी प्रो’ का एक वर्ष का निःशुल्क सब्सक्रिप्शन प्रदान करेगी। इस सेवा की वैश्विक कीमत करीब 17,000 रुपये प्रति वर्ष है। Airtel free AI tool
यह सहयोग भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में पेरप्लेक्सिटी की पहली साझेदारी है, जिसके तहत एयरटेल के मोबाइल, ब्रॉडबैंड (वाई-फाई) और डीटीएच ग्राहक लाभान्वित होंगे। ग्राहक इस सेवा का लाभ ‘एयरटेल थैंक्स ऐप’ के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। पेरप्लेक्सिटी प्रो एक एआई-संचालित प्लेटफॉर्म है, जो उपयोगकर्ताओं को संवादात्मक भाषा में, वास्तविक समय पर आधारित, विस्तृत व विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध कराता है। इसका प्रो संस्करण खासतौर पर गंभीर शोधकर्ताओं, पेशेवरों और नियमित उपयोगकर्ताओं के लिए तैयार किया गया है।
इस प्रीमियम संस्करण में निम्नलिखित विशेषताएँ सम्मिलित हैं: | Airtel free AI tool
प्रति दिन अधिक बार प्रो सर्च की सुविधा
उन्नत एआई मॉडल जैसे GPT-4.1 और Claude तक पहुंच
इमेज जनरेशन, फ़ाइल अपलोड एवं विश्लेषण की क्षमता
‘पेरप्लेक्सिटी लैब्स’ नामक टूल, जो विचारों को सजीव रूप में प्रस्तुत करता है
एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्री गोपाल विट्टल ने कहा, “हम पेरप्लेक्सिटी के साथ इस महत्वपूर्ण साझेदारी की घोषणा करते हुए प्रसन्न हैं। यह भारत में हमारी पहली ऐसी जेनरेटिव एआई साझेदारी है, जिससे ग्राहकों को डिजिटल परिवर्तन को बेहतर समझने और अपनाने में मदद मिलेगी। यह न केवल ज्ञान तक त्वरित पहुंच सुनिश्चित करेगा, बल्कि उपयोगकर्ताओं की उत्पादकता बढ़ाएगा और उन्हें तनाव मुक्त भी बनाएगा।”
पेरप्लेक्सिटी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरविंद श्रीनिवास ने कहा, “यह सहयोग भारत में उन्नत एआई तकनीक को व्यापक जनसमूह के लिए सुलभ और उपयोगी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे उपभोक्ता जानकारी की खोज, अध्ययन और कार्य निष्पादन को सरल और प्रभावशाली रूप से कर सकेंगे।” Airtel free AI tool