“युद्ध नशों के विरुद्ध” मुहिम के तहत गांव मीनीयांवाली, काठगढ़ और चक्क वैरोकें में आयोजित किए गए जागरूकता समागम

Fazilka News
Fazilka News: "युद्ध नशों के विरुद्ध" मुहिम के तहत गांव मीनीयांवाली, काठगढ़ और चक्क वैरोकें में आयोजित किए गए जागरूकता समागम

विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी ने नौजवानों से की नशों से दूर रहने की अपील

जलालाबाद/फाज़िलका (सच कहूँ/रजनीश रवि)। मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे “युद्ध नशों के विरुद्ध” अभियान के तहत जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव मीनीयांवाली, काठगढ़ और चक्क वैरोकें में विशेष जागरूकता समागमों का आयोजन किया गया। इन समागमों में जलालाबाद से विधायक श्री जगदीप कंबोज गोल्डी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

समागम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि नशा पंजाब की युवा पीढ़ी को बर्बादी की ओर धकेल रहा है और इसे जड़ से खत्म करने के लिए पंजाब सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार ने नशों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ऐलान किया है, जिसमें सिर्फ सरकारी विभागों की नहीं, बल्कि हर नागरिक की भागीदारी भी बेहद अहम है।

विधायक गोल्डी ने बताया कि सरकार द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, वहीं नशा पीड़ितों के लिए मुफ्त इलाज, काउंसलिंग की सुविधाएं, पुनर्वास केंद्रों की स्थापना, स्कूलों और गांवों में जागरूकता मुहिमें चलाई जा रही हैं ताकि नशे की बुराई को समाज से पूरी तरह खत्म किया जा सके।

उन्होंने नौजवानों से अपील की कि वे नशों की लत से दूर रहें और अपनी ऊर्जा राज्य के विकास और समाजसेवा में लगाएं। उन्होंने कहा कि अगर सभी लोग एकजुट होकर कार्य करें, तो पंजाब को नशा मुक्त बनाना बिल्कुल संभव है।

उन्होंने यह भी बताया कि सरकार लोगों तक सीधा संपर्क बनाकर इस नेक काम से जोड़ने के लिए गांव स्तर पर ऐसे जागरूकता समागम करवा रही है।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने भी लोगों को नशों के नुकसान, इलाज की सुविधाओं और सरकार द्वारा शुरू की गई नई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। समागमों में गांव के नौजवानों, बुज़ुर्गों, पंचायत सदस्यों, अध्यापकों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर श्री सुखमन सिंह संधू भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:– ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत