कैराना। जनपद बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं द्वारा हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों की ओर बढ़ रहे शिवभक्त कांवड़ियों पर कल शुक्रवार को कचहरी द्वार के सामने पुष्पवर्षा करके उनका अभिनंदन किया जाएगा। इस दौरान शिवभक्तों को फलाहार व पेय पदार्थ भी वितरित किया जाएगा।
जनपद बार एसोसिएशन कैराना के महासचिव राजकुमार चौहान ने बताया कि न्यायालय परिसर कावड़ मार्ग पर स्थित है। श्रावण मास में दूरस्थ स्थानों के शिवभक्त कांवड़िए अपनी पूर्ण आस्था और मनोयोग से हरिद्वार से पवित्र गंगाजल धारण करके कैराना से होकर गुजर रहे है। ऐसे में बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के पास आस्था से सराबोर कावड़ियों की सेवा करने का सुनहरा अवसर प्राप्त है। इसी के मद्देनजर कल शुक्रवार प्रातः 11 बजे जनपद बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्तागण कचहरी गेट के सामने शिवभक्तों के ऊपर पुष्पवर्षा करके उनका स्वागत करेंगे। साथ ही, कांवड़ियों को फलाहार व शीतल पेय भी वितरित किया जायेगा। बार महासचिव ने अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में पुष्पवर्षा कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य प्राप्त करने की अपील की है।