जींद में मिलावटी घी का भंडाफोड़ – भारी मात्रा में घी-तेल बरामद

Jind News
Jind News: जींद में मिलावटी घी का भंडाफोड़ – भारी मात्रा में घी-तेल बरामद

जींद (सच कहूँ/राहुल)। Jind News: हरियाणा के जींद जिले में मिलावटी घी तैयार कर बाजार में सप्लाई करने वाले काले कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। फूड सेफ्टी विभाग ने पुलिस टीम के साथ भिवानी रोड स्थित घिमाना गांव के पास एक फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में घी और तेल बरामद किया। फैक्ट्री में अलग-अलग कंपनियों के नाम से पैकिंग कर मिलावटी घी बेचा जा रहा था। Jind News

फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ. योगेश कादियान ने बताया कि उन्हें फैक्ट्री में मिलावटी घी तैयार किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। इस पर सीआरएसयू चौकी की एएसआई राजेश रानी समेत पुलिस बल को साथ लेकर रेड की गई।

इतनी मात्रा में बरामद हुआ घी और तेल | Jind News

छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से 765 लीटर गाय का घी, 1215 लीटर वनस्पति तेल, 435 लीटर सोयाबीन तेल और 90 लीटर खुला घी बरामद किया गया। फैक्ट्री संचालक, शिव कालोनी निवासी अमित, घी निर्माण का कोई भी लाइसेंस या दस्तावेज पेश नहीं कर पाया।

टीम को मौके से कई नामी ब्रांडों के खाली टीन, डिब्बे और पाउच भी मिले। इससे साफ है कि मिलावटी घी तैयार कर बड़ी कंपनियों के नाम से बाजार में बेचा जाता था। फूड सेफ्टी विभाग ने मौके से घी और तेल के सैंपल भरकर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। Jind News

मिलावटी घी से सावधान – स्वास्थ्य के लिए खतरनाक

फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ. योगेश कादियान ने कहा कि लोग सस्ते और बिना ब्रांड का घी खरीदने से बचें। मिलावटी घी न केवल पाचन तंत्र को खराब करता है बल्कि यह लिवर, हार्ट और किडनी के लिए बेहद घातक साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें:– “युद्ध नशों के विरुद्ध” मुहिम के तहत गांव मीनीयांवाली, काठगढ़ और चक्क वैरोकें में आयोजित किए गए जागरूकता समागम