Chhattisgarh liquor scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उन्हें पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। यह कार्रवाई एक कथित शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के तहत की गई। Chaitanya Baghel ED remand
ईडी की टीम ने शुक्रवार सुबह भिलाई स्थित उनके आवास पर छापा मारा। कई घंटों तक पूछताछ और दस्तावेज़ों की जांच के बाद चैतन्य को हिरासत में लिया गया। बाद में उन्हें अदालत में प्रस्तुत किया गया, जहां ईडी ने 14 दिन की रिमांड की मांग की, परंतु अदालत ने केवल 5 दिन की हिरासत की अनुमति दी।
गिरफ्तारी पर भूपेश बघेल का तीखा बयान
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी उनके जन्मदिन, 18 जुलाई को हुई, जिसे लेकर उनके पिता और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया। उन्होंने कहा, “पिछली बार मेरे जन्मदिन पर मेरे सलाहकार और ओएसडी को गिरफ्तार किया गया था। इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर उसे गिरफ़्तार किया गया है। यह केवल एक राजनीतिक साजिश है।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि छत्तीसगढ़ में हसदेव अरण्य क्षेत्र में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के खिलाफ कांग्रेस लगातार आवाज़ उठा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।
“न डरेंगे, न झुकेंगे”- कांग्रेस का संदेश | Chaitanya Baghel ED remand
भूपेश बघेल ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस इन दबावों से घबराने वाली नहीं है। “हम न डरेंगे, न झुकेंगे, और न टूटेंगे। जंगलों की रक्षा के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी,” उन्होंने जोर देते हुए कहा। पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने पोस्ट में लिखा: “तमनार क्षेत्र में पेड़ों की कटाई के विरुद्ध कांग्रेस द्वारा विधानसभा में लाया गया स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया गया। न तो पेसा कानून का पालन हुआ, न एनजीटी के निर्देशों का, और न ही सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव का सम्मान किया गया।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार, अपने आकाओं के इशारे पर, छत्तीसगढ़ के जंगलों को निजी हाथों में सौंपने में लगी है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कार्रवाई केवल कानूनी नहीं, बल्कि राजनीतिक मायने भी रखती है। जिस प्रकार से यह गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई जब राज्य में पर्यावरण और जंगलों को लेकर विवाद गरमाया हुआ है, उससे सरकार की मंशा पर सवाल उठना स्वाभाविक है। Chaitanya Baghel ED remand
Chaitanya Baghel arrested: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल गिरफ्तार