जनपद न्यायाधीश इंद्रप्रीत सिंह जोश, बार अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ व महासचिव राजकुमार चौहान ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया पुष्पवर्षा कार्यक्रम का शुभारंभ
- हरिद्वार से कांवड़ में पवित्र गंगाजल भरकर गंतव्यों की ओर जा रहे शिवभक्तों को बांटे गए फलाहार व शीतल पेय
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: जनपद न्यायाधीश इंद्रप्रीत सिंह जोश के नेतृत्व में न्यायिक अधिकारियों एवं बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं ने हरिद्वार से कांवड़ में पवित्र गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों की ओर जा रहे शिवभक्त कांवड़ियों के ऊपर पुष्पवर्षा की। इस दौरान शिवभक्तों को फलाहार व शीतल पेय भी वितरित किया गया।
शुक्रवार को न्यायिक अधिकारियों व जनपद बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं ने कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित कचहरी गेट के सामने से गुजर रहे शिवभक्त कांवड़ियों के ऊपर फूलों की वर्षा की। पुष्पवर्षा कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश इंद्रप्रीत सिंह जोश, बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ व महासचिव राजकुमार चौहान ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। इस दौरान हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों की ओर बढ़ रहे शिवभक्तों की श्रद्धा को नमन करते हुए उन्हें फलाहार व शीतल पेय भी वितरित किया गया। Kairana
कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से शुरू होकर दोपहर बाद करीब चार बजे तक चला। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभा, एडीजे सीमा वर्मा व ऋतु नागर समेत विभिन्न न्यायालयों में तैनात न्यायिक अधिकारीगण तथा जिला शासकीय अधिवक्ता संजय चौहान, ब्रह्मपाल चौहान, शैलेन्द्र चौधरी, आलोक चौहान, विनोद सिंह, अनुज रावल, शक्ति सिंघल, पंकज कुमार, नीरज चौहान, रिजवान अली, धर्मवीर सिंह, अमित शर्मा, सलीम अली, शफकत खान, शहजाद मलिक, अरशद खान, शगुन मित्तल, प्रदीप कुमार, अजय शर्मा, संजीव कुमार, अनिल कुमार आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– UP Ring Road: यूपी के इस शहर में बनेगा रिंग रोड, इन जगहों से गुजरेगा रिंग रोड