Greater Noida Student Suicide: निजी विश्वविद्यालय की बीडीएस छात्रा ने सुसाइड नोट छोड़, दी जान

Mumbai News
Sanketik photo

फैकल्टी पर लगाए गंभीर आरोप

BDS Student Suicide 2025: नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के छात्रावास में शनिवार देर रात एक 21 वर्षीय बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। Greater Noida Student Suicide

छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने विश्वविद्यालय के डेंटल विभाग के एक पुरुष और एक महिला शिक्षक पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। नोट में उल्लेख किया गया है कि दोनों शिक्षकों द्वारा उस पर अत्यधिक मानसिक दबाव डाला जा रहा था, जिससे वह लंबे समय से तनाव में थी। घटना की सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन विश्वविद्यालय पहुंचे और संस्थान प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराज़गी जताई। छात्रों में भी इस घटना को लेकर भारी आक्रोश देखा गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की

ग्रेटर नोएडा के अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) सुधीर कुमार ने बताया, “पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक छात्रा ने छात्रावास में आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। परिजनों की शिकायत के आधार पर दोनों शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।”

फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुँचकर साक्ष्यों की बारीकी से जांच की। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के पीछे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। छात्रों और परिजनों की मांग है कि इस दुखद घटना की निष्पक्ष जांच हो तथा जिनके कारण छात्रा ने यह कठोर कदम उठाया, उन्हें न्यायिक दंड मिले। विश्वविद्यालय प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि आखिर क्यों छात्राओं पर इतना दबाव बनाया जाता है जिससे वे मानसिक रूप से टूट जाएं। Greater Noida Student Suicide