10 Rupee Coins: अगर आपसे कोई 10 का सिक्का न ले तो ये खबर जरूर पढ़ा देना…

10 Rupee Coins
10 Rupee Coins: अगर आपसे कोई 10 का सिक्का न ले तो ये खबर जरूर पढ़ा देना...

10 Rupee Coins: हिसार, सच कहूँ/श्याम सुन्दर सरदाना । अग्रणी जिला प्रबंधक विनोद कुमार ने कहा है कि 10  रुपये का सिक्का चलन में है और कोई भी इसे लेने से मना नहीं कर सकता। रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया द्वारा जारी करेंसी लेने से मना करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने बताया कि ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं जिनमें कुछ दुकानदार या व्यापारी विशेषकर 10 रुपए का सिक्का लेने से मना कर रहे हैं। रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया द्वारा विभिन्न डिजाइन के 10 रुपए के सिक्के जारी किए गए हैं, ये सभी डिजाइन वैध हैं। रिजर्व बैंक अनुसार, वह चलन में सिर्फ उन्हीं सिक्कों को लाता है जो सरकारी टकसाल में ढाले जाते हैं। इन सिक्कों में अलग फीचर्स हैं, ताकि ये आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित कर सकें और इन्हें समय-समय पर पेश किया गया है। फिर भी यदि लोगों को सिक्कों को लेकर कोई भ्रम है तो वह पास के किसी भी बैंक में जाकर उसे चेक करवा सकता है।