Canada wildfires 2025: कनाडा में जंगल की आग हुई विकराल, दूर दूर तक आग ही आग!

Canada wildfires News
Canada wildfires 2025: कनाडा में जंगल की आग हुई विकराल, दूर दूर तक आग ही आग!

Canada wildfires 2025: ओटावा। कनाडा के ऊर्जा एवं प्राकृतिक संसाधन मंत्री के अनुसार, देश के पश्चिमी हिस्सों में आगामी अगस्त तक जंगलों में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि होती रहेगी। यह स्थिति औसत से कहीं अधिक गंभीर हो सकती है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ऊर्जा एवं प्राकृतिक संसाधन मंत्री टिम हॉजसन ने जंगल की आग को लेकर नवीनतम राष्ट्रीय पूर्वानुमान साझा किया। उन्होंने बताया कि आग लगने का सबसे अधिक खतरा दक्षिणी ब्रिटिश कोलंबिया क्षेत्र में है। Canada wildfires News

मंत्री ने कहा कि मौसम से जुड़े आंकड़े इंगित कर रहे हैं कि जुलाई से अगस्त तक कनाडा के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहेगा। विशेषकर पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्रों में सूखे की स्थिति और अधिक गंभीर हो सकती है, जिससे आग फैलने की आशंका बढ़ जाती है।

हॉजसन ने जानकारी दी कि युकोन से लेकर उत्तर-पश्चिमी ओंटारियो, नोवा स्कोटिया और पूर्वी न्यू ब्रंसविक तक जंगलों में आग लगने की संभावनाएं बनी हुई हैं। यह निष्कर्ष प्राकृतिक संसाधन विभाग के मॉडलिंग विश्लेषणों पर आधारित है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जुलाई माह तक कनाडा में 3,000 से अधिक जंगल की आग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनसे लगभग 55 लाख हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है। Canada wildfires News

सरकार ने ‘वाइल्डफायर रेज़िलिएंस कंसोर्टियम’ संस्था के गठन की घोषणा की

आग की इन बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए सरकार ने ‘वाइल्डफायर रेज़िलिएंस कंसोर्टियम’ नामक एक संस्था के गठन की घोषणा की है। इस हेतु सरकार चार वर्षों में 1.17 करोड़ कनाडाई डॉलर (लगभग 8.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का निवेश करेगी। यह संस्थान देशभर में जंगल की आग से जुड़ी नई तकनीकों, शोध और जानकारी को बढ़ावा देने हेतु एक राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र के रूप में कार्य करेगा।

वहीं, उत्तरी अमेरिका में भी जंगल की आग की घटनाओं ने गंभीर रूप ले लिया है। कनाडा में कई स्थानों से लोगों को सुरक्षित इलाकों में स्थानांतरित किया गया है। अमेरिका के कोलोराडो राज्य में जंगल की आग करीब 4,100 एकड़ क्षेत्र में फैल गई है, जिससे स्थानीय आबादी और वन्यजीवों को भारी क्षति पहुँची है। स्थिति को नियंत्रित करने हेतु ‘सुपर स्कूपर’ विमानों की मदद ली जा रही है। Canada wildfires News

Mathura Yamuna Expressway Accident: मथुरा यमुना एक्सप्रेसवे बना जानलेवा, 6 लोगों की गई जान