UP Weather: उत्तर प्रदेश में आंधी, बारिश और बिजली का का कहर! 10 लोगों की मौत, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

UP Weather News
UP Weather: उत्तर प्रदेश में आंधी, बारिश और बिजली का का कहर! 10 लोगों की मौत, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

Uttar Pradesh Rain 2025: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बीते 24 घंटों के भीतर तेज़ आंधी, भारी बारिश और आकाशीय बिजली ने व्यापक तबाही मचाई है। इस प्राकृतिक आपदा के चलते अब तक डूबने की घटनाओं में 9 लोगों की तथा सर्पदंश से 1 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। राज्य सरकार ने हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्यों को तत्काल गति देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे स्वयं मौके पर जाकर स्थिति का आकलन करें और राहत सामग्री तथा मुआवजे की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करें। UP Weather News

राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त विवरण के अनुसार:

चित्रकूट में डूबने से 5 लोगों की मृत्यु हुई है।

बिजनौर में 3 लोगों की जान गई है।

महोबा में 1 व्यक्ति की डूबने से मौत हुई।

प्रयागराज में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिला प्रशासन तत्काल राहत उपाय सुनिश्चित करे और आपदा प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता दी जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि घायल व्यक्तियों का समुचित उपचार प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए। UP Weather News

उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि जलभराव और बारिश से उत्पन्न समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए। नगर निकायों को निर्देशित किया गया है कि वे त्वरित जल निकासी की व्यवस्था करें ताकि आम नागरिकों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी जारी किए गए हैं, साथ ही राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) एवं रेस्क्यू टीमें अलर्ट मोड पर हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि कोई भी प्रभावित व्यक्ति सहायता से वंचित न रहे। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्राकृतिक आपदा के इस कठिन समय में राहत कार्य युद्धस्तर पर संचालित किए जा रहे हैं, और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। UP Weather News

Mathura Yamuna Expressway Accident: मथुरा यमुना एक्सप्रेसवे बना जानलेवा, 6 लोगों की गई जान