बिक्रम सिंह मजीठिया की पेशी के दौरान पुलिस ने पत्रकारों से की बदसलूकी

Nabha News
Nabha News: बिक्रम सिंह मजीठिया की पेशी के दौरान पुलिस ने पत्रकारों से की बदसलूकी

जेल के बाहर कवरेज कर रहे पत्रकार का मोबाइल फोन छीना

  • रियासत ए प्रेस क्लब, नाभा सहित पत्रकार समुदाय ने पुलिस कवरेज का किया बहिष्कार

नाभा (सच कहूँ/सुरिंदर कुमार शर्मा)। Nabha News: नाभा की नई जिला जेल में बंद बिक्रम सिंह मजीठिया को आज मोहाली कोर्ट ले जाया गया, जिसके लिए पंजाब पुलिस के एसपी पलविंदर सिंह चीमा ने नाभा जेल के बाहर एक निजी चैनल के पत्रकार का मोबाइल फोन छीन लिया। इस मामले को लेकर पत्रकार समुदाय में भारी विरोध है, सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि इस मौके पर डीएसपी नाभा मनदीप कौर समेत भारी पुलिस बल मौजूद था। Nabha News

एक निजी चैनल के पत्रकार संजीव कुमार जैसे ही नाभा भवानीगढ़ रोड स्थित जेल के मुख्य द्वार पर कवरेज करने पहुँचे, पुलिस ने उन्हें कवरेज के दौरान कवरेज करने से रोक दिया। पास में ही तैनात एसपी पलविंदर सिंह चीमा और डीएसपी नाभा मनदीप कौर पत्रकार के पास पहुँचे और उनसे उनका मोबाइल फोन देने को कहा। जवाब में पत्रकार ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को स्वतंत्रता है और अगर प्रशासन ने नाभा भवानीगढ़ रोड पर कवरेज पर रोक लगाई है तो मीडिया को लिखित पत्र दिखाया जाना चाहिए।

हालाँकि, पुलिस अधिकारी इसका जवाब नहीं दे पाए और मोबाइल फोन से फोटो और वीडियो डिलीट करने लगे। पत्रकार संजीव गोल्डी के अनुसार, ऐसा करने के कुछ मिनट बाद ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उनका फोन वापस कर दिया। लेकिन सवाल यह उठता है कि एक स्वतंत्र देश, हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में, इस तरह सड़क पर पत्रकारिता को रोकना उनके निजी अधिकारों पर हमला है। इसके अलावा, उनके फोन में मौजूद एक पत्रकार की निजता का भी हनन हुआ है। Nabha News

स्टेट प्रेस क्लब नाभा की एक विशेष बैठक स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अध्यक्ष भूपिंदर सिंह भूपा के नेतृत्व में हुई, जिसमें पूरे पत्रकार समुदाय ने भाग लिया। बैठक के दौरान, पूरे पत्रकार समुदाय ने मोबाइल फोन छीनने की घटना की कड़ी निंदा की और पत्रकार समुदाय ने सर्वसम्मति से इस मुद्दे के समाधान तक पुलिस प्रशासन के सभी कार्यक्रमों के कवरेज का बहिष्कार करने का फैसला किया। अध्यक्ष भूपिंदर सिंह भूपा ने कहा कि अगर भविष्य में पत्रकार समुदाय या प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनके साथ दुर्व्यवहार करता है, तो उसका भी कड़ा विरोध किया जाएगा।

एसपी पलविंदर सिंह चीमा का क्या कहना है…….

मोबाइल फोन छीने जाने के मामले में जब एसपी पलविंदर सिंह चीमा से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि प्रशासन और पत्रकार का गहरा रिश्ता है। फोन छीने जाने के मामले में उन्होंने इससे इनकार किया और कहा कि पत्रकार की सहमति से उनका फोन छीना गया था। Nabha News

जब इस मामले में एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है और वे सोमवार को इस मामले में पुलिस और उच्च अधिकारियों से बात करेंगे।

यह भी पढ़ें:– चलती मोटरसाइकिल में अचानक लगी आग, मोटरसाइकिल जलकर हुई खाक चालक ने कूदकर बचाई जान