Parliament Monsoon Session 2025: सरकार और विपक्ष आमने-सामने, सरकार ने विपक्ष से मांगा सहयोग

Parliament Session
Parliament Monsoon Session 2025: सरकार और विपक्ष आमने-सामने, सरकार ने विपक्ष से मांगा सहयोग

Parliament Monsoon Session 2025: नई दिल्ली। संसद का बहुप्रतीक्षित मानसून सत्र 21 जुलाई (सोमवार) से आरंभ होने जा रहा है, जो आगामी 21 अगस्त तक चलेगा। इस अवधि में दोनों सदनों की कुल 21 बैठकें निर्धारित हैं। यह 18वीं लोकसभा का पाँचवाँ सत्र होगा। सत्र प्रारंभ होने से पूर्व, केंद्र सरकार ने 20 जुलाई (रविवार) को प्रातः 11 बजे एक सर्वदलीय बैठक आहूत की है। इस बैठक का उद्देश्य विपक्षी दलों से सहयोग प्राप्त करना है, ताकि सत्र का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके। Parliament Session

इस बार का सत्र विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें कई महत्त्वपूर्ण विधेयक प्रस्तुत किए जाने हैं। इनमें जन विश्वास (प्रावधान संशोधन) विधेयक 2025, राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025, तथा मर्चेंट शिपिंग विधेयक 2024 प्रमुख हैं। ये विधेयक देश के प्रशासनिक ढांचे को अधिक प्रभावशाली बनाने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि सरकार सभी ज्वलंत विषयों पर चर्चा के लिए पूर्णतः तैयार है। उनका कहना है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत सभी पक्षों को अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा।

दूसरी ओर, विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है। वे पहलगाम में हुए आतंकी हमले तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्धविराम संबंधी दावों पर सरकार से जवाब मांग सकते हैं। इसके अतिरिक्त बेरोजगारी, आर्थिक सुस्ती, एवं जनहित से जुड़े अन्य मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाए जाने की संभावना है।

विपक्ष की वर्चुअल बैठक | Parliament Session

सत्र से पूर्व शनिवार को विपक्षी दलों की एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, जिसमें संसद में साझा रणनीति तैयार की गई। यह बैठक प्रारंभ में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर प्रस्तावित थी, किंतु बाद में इसे डिजिटल मंच पर आयोजित किया गया ताकि देशभर से अधिकाधिक दलों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। इस बैठक में कांग्रेस, राजद, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), सपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, तथा वामपंथी दलों सहित अनेक प्रमुख विपक्षी नेताओं ने भाग लिया। Parliament Session