Sumit Singh Yadav murder: चाईबासा (झारखंड)। जिले में 13 जुलाई की रात हुए सुमित सिंह यादव हत्याकांड में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने पूछताछ के दौरान हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की है। सुमित की हत्या उस समय हुई, जब वह रात करीब 9:45 बजे अपने घर के बाहर मौजूद था। अपराधियों ने उसे नजदीक से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। Chaibasa murder case
पुलिस ने जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया है, उनमें पहला आरोपी अभिजीत अधिकारी, निवासी छोटा नीमडीह (सदर थाना क्षेत्र) है और दूसरा सौरभ राज उर्फ विक्टर, जो न्यू कॉलोनी टुंगरी (मुफस्सिल थाना क्षेत्र) का रहने वाला है। अभिजीत की निशानदेही पर हत्या के समय उसके द्वारा पहनी गई शर्ट बरामद की गई है, जिस पर रक्त के धब्बे पाए गए। जांच में पुष्टि हुई है कि यह खून मृतक सुमित का ही था।
पुलिस जांच और तकनीकी साक्ष्य | Chaibasa murder case
मामले की गंभीरता को देखते हुए पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया। जांच टीम में सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार और मुफस्सिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर शामिल थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी इनपुट, और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर पांच संदिग्धों की पहचान की।
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सुमित से उनका पुराना विवाद था, जिसे लेकर वह बदला लेना चाहते थे। इसी कारण उन्होंने साजिश रचकर उसकी हत्या कर दी। जांच में सामने आए पांच में से तीन आरोपी अभी फरार हैं, जिनमें एक को मुख्य साजिशकर्ता (मास्टरमाइंड) बताया गया है। पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार की तलाश में भी लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। Chaibasa murder case