खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: शहर के वार्ड नंबर 3 स्थित सिकलीगर कॉलोनी में न बरसाती पानी की निकासी, न गंदे पानी की निकासी का प्रबंध ना ही प्रशासन द्वारा सफाई की व्यवस्था। आलम यह है कि गंदगी इस कदर फैली हुई है की बीमारियां फैलने का खतरा निरन्तर बना रहता है। समस्या के समाधान के लिए स्थानीय विधायक पवन को एक लिखित रूप में ज्ञापन सौंपा। कॉलोनी निवासी अनिल सिंह, रमेश, मनोज, सतपाल सिंह ने बताया कि सिकलीगर कॉलोनी में काफी लंबे समय से न पाने की निकासी हो रही है ने सफाई की व्यवस्था है गलियां टूटी-फटी पड़ी है जिसे प्रशासन की ओर कोई ध्यान नहीं है। Kharkhoda News
कुछ समय पहले साथ लगती नहीं सब्जी मंडी में खाली पड़े क्षेत्र में गंदा पानी चला जाता था वहां का मिट्टी भर होने के बाद बंद हो गया उसके बाद साथ लगते में भूतेश्वर तालाब में गंगा में बरसाती पानी का निकास हो जाता था परंतु अब वहां पर पार्क निर्माण का कार्य चल रहा है जिस कारण गंदा पानी में बरसाती पानी रिहायसी क्षेत्र में ही 24 घंटे भरा रहता है। जिस क्षेत्र में बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि सीख लीजिए कॉलोनी कोई नई कॉलोनी नहीं है हमारे परिवार जहां पर 60 से 70 साल वर्ष बसे हो गए हैं परंतु आज तक हमारे कॉलोनी में गालियों तक का निर्माण नहीं कराया गया है। कॉलोनी में किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी गई है। पूर्व मैं सरकारे आती रही और चली गई । परंतु हमारी कॉलोनी में समस्या जो कि त्यो बनी हुई है। Kharkhoda News
नेता लोग चुनाव के दौरान क्षेत्र में आते थे सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते । परंतु समस्या का समाधान किसी ने आज तक नहीं कराया। गौरतलब है कि सिकलीगर कॉलोनी ऐसा नहीं है कि कहीं एकांत क्षेत्र में है। यह कॉलोनी क्षेत्र की सबसे बड़ी नई सब्जी मंडी के पीछे व दूसरी साइड में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय व प्राइमरी स्कूल के साथ लगती हुई कॉलोनी है। इसके अलावा नगर पालिका का कार्यालय भी इसी क्षेत्र में स्थित है फिर भी यहां पर गंदगी का आलम जमा हुआ है। कॉलोनी वासियो ने स्थानीय विधायक पवन को ज्ञापन सौंप कर समस्या का समाधान करने की मांग की।
यह भी पढ़ें:– Chaibasa murder case: चाईबासा में युवक की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार