Haryana Traffic Police: चंडीगढ़। हरियाणा में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी अब पहले से कहीं ज्यादा महंगी पड़ सकती है। राज्य में ट्रैफिक व्यवस्था को और सख्त करने के लिए एक नया डिजिटल प्रणाली लागू की गई है। इसके तहत अब बिना किसी भौतिक जांच (फिजिकल वेरिफिकेशन) के भी चालान काटे जा सकेंगे।
PUC और इंश्योरेंस न होने पर सीधे ई-चालान | Haryana Traffic Police
यदि किसी वाहन का प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) या बीमा (इंश्योरेंस) अद्यतन नहीं है, तो अब उस पर तुरंत चालान जारी हो जाएगा। हरियाणा पुलिस ने ऐसे मामलों में सख्त रवैया अपनाते हुए हाईटेक तकनीक का सहारा लिया है, जिससे वाहन स्वामियों को नियमों का पालन करना अब अनिवार्य हो गया है।
कैसे काम करता है स्मार्ट डिजिटल एनफोर्समेंट सिस्टम?
हरियाणा पुलिस द्वारा लागू किए गए इस स्मार्ट सिस्टम के अंतर्गत राज्यभर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे ट्रैफिक पर नजर रख रहे हैं। इन कैमरों से जुड़ा इंटेग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और ट्रैफिक कंट्रोल रूम लगातार निगरानी कर रहे हैं।
जब भी कोई वाहन कैमरे की नजर में आता है, तो उसकी नंबर प्लेट के जरिए उसकी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स की जांच की जाती है। इसी डेटा से यह भी पता चल जाता है कि वाहन का PUC और इंश्योरेंस वैध है या नहीं। यदि कोई दस्तावेज एक्सपायर्ड या मौजूद नहीं होता, तो तुरंत ऑटोमेटिक ई-चालान बनकर वाहन मालिक के पास भेज दिया जाता है।
अब तक कितने चालान जारी हुए?
सिर्फ एक महीने के भीतर आंकड़े बताते हैं कि:
4,144 वाहन ऐसे पाए गए, जिनके पास वैध PUC प्रमाणपत्र नहीं था।
2,682 चालान उन वाहनों के खिलाफ हुए, जिनका इंश्योरेंस अद्यतन नहीं था।
हरियाणा में अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना आसान नहीं रहा। डिजिटल निगरानी और स्मार्ट सिस्टम के ज़रिए हर छोटी से छोटी गलती पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। यह पहल न केवल ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करेगी बल्कि सड़क सुरक्षा को भी मजबूती देगी। अब समय है कि हर वाहन चालक नियमों का पालन सुनिश्चित करे।