गमगीन माहौल में हुआ पूर्व सभासद के बेटे के शव का अंतिम संस्कार

Kairana News
Kairana News: गमगीन माहौल में हुआ पूर्व सभासद के बेटे के शव का अंतिम संस्कार

एक दिन पूर्व मुजफ्फरनगर के छपार थानाक्षेत्र में स्थित दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाइवे पर हुए सड़क हादसे में हुई थी युवक की दुःखद मौत

  • मृतक के परिजनों में मचा कोहराम, छोटे भाई ने दी मृतक युवक की चिता को मुखाग्नि

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: नगरपालिका परिषद के सभासद रहे सुधीर चौधरी के पुत्र अभिषेक चौधरी के शव का रविवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। युवक की एक दिन पूर्व मुजफ्फरनगर के छपार थानाक्षेत्र में स्थित दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाइवे पर हुए सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी। युवक अपने साथी के साथ में बुलेट बाइक से हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेने के लिए जा रहा था। Kairana News

कस्बे के मोहल्ला आलकलां शामली मार्ग निवासी सुधीर चौधरी का 27 वर्षीय पुत्र अभिषेक चौधरी विगत शनिवार को अपने साथी मनीष के साथ में बुलेट बाइक से हरिद्वार पवित्र गंगाजल लेने के लिए जा रहा था। मोहल्ले के ही दो अन्य युवक भी दूसरी बाइक से उनके साथ हरिद्वार जा रहे थे। शाम करीब पांच बजे जैसे ही वह मुजफ्फरनगर के छपार थानाक्षेत्र में स्थित दिल्ली-हरिद्वार हाइवे पर पहुंचे, तभी टोल प्लाजा के निकट अभिषेक की बुलेट बाइक स्कूटी से टकरा गई। हादसे में बुलेट सवार दोनों युवक घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल अभिषेक को मृत घोषित कर दिया।

परिजन रात्रि में ही बिना किसी कानूनी कार्यवाही के मृतक अभिषेक के शव को कैराना ले आये। युवक का शव घर पर पहुंचते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक युवक दो मासूम बच्चियों का पिता था, जिनमें से एक की आयु तीन वर्ष तथा दूसरी की मात्र 15 दिन है। रविवार को मृतक युवक के शव का कस्बे के अलीपुर मार्ग पर स्थित उनके फार्म हाउस पर गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया। युवक के छोटे भाई हरेंद्र ने मृतक की चिता को मुखाग्नि दी है। मृतक युवक के पिता सुधीर चौधरी पूर्व में नगरपालिका परिषद के वार्ड संख्या-06 के सभासद रहे है। हादसे से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– वार्ड न 3 में गंदगी का आलम, न निकासी व न सफाई की व्यवस्था