गाजियाबाद (सच कहूँ /रविंद्र सिंह)। कावड़ महोत्सव 2025 को सुचारू और त्रुटिरहित रूप से मनाने के लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने मेरठ रोड स्थित कंट्रोल रूम से सक्रिय मॉनिटरिंग का संचालन किया और निगम अधिकारियों, सफाई मित्रों एवं अन्य विभागीय कर्मियों को 24 घंटे अलर्ट मोड में व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त कर रहे कंट्रोल रूम से लाइव निगरानी
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कांवड़ कैंप, मंदिर और रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों और वॉकी-टॉकी के माध्यम से हालात कड़ाई से नियंत्रण में रखे। उन्होंने सफाई व्यवस्था को यथोचित बनाए रखने, डस्टबिन नियमित रूप से खाली करने और मोबाइल शौचालयों की सफाई की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी।
पेयजल, फॉगिंग व प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान
निगम ने कावड़ शिविरों में जलाभिषेक और पर्यावरणीय स्वच्छता को सुनिश्चित करने हेतु पूरक आयोजन किए। इसके अतिरिक्त टैंकरों द्वारा पेयजल की व्यवस्था, फॉगिंग, हाई-प्रेशर सफाई और 4426 अतिरिक्त लाइट्स व 21 जनरेटर की व्यवस्था भी की गई।
अलर्ट ड्यूटी और पुष्प वर्षा का आयोजन
नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि शिविरों में तैनात सभी सफाई मित्र एवं अधिकारी 24 घंटे ड्यूटी पर रहें। सोमवार और मंगलवार को महापौर की अध्यक्षता में पार्षद और अधिकारी मिलकर कावड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा कर उन्हें सम्मानित करेंगे। वही मेरठ रोड सहित प्रमुख मार्गों पर धार्मिक कलाकृतियों, भगवान शिव की दीवार पेंटिंग और रंग बिरंगी लाइटिंग द्वारा शहर को “शिव नगरी” का स्वरूप प्रदान करने का कार्य तेज हो रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव हो।