Hazaribagh woman harassment case: हजारीबाग (झारखंड)। राज्य के हजारीबाग ज़िले में सामाजिक कुरीति की एक और भयावह घटना सामने आई है, जहाँ डायन बताकर एक विधवा महिला को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। घटना जिले के बरही थाना क्षेत्र के जरहिया गांव की है। Jharkhand news
पीड़िता के अनुसार, शुक्रवार की शाम गांव के सात लोगों ने उसके घर में घुसकर उसे जबरन बाहर निकाला और डायन बताकर अमानवीय व्यवहार किया। महिला के कपड़े उतरवाए गए, उसके शरीर पर ब्लेड से कट लगाए गए और खून निकालकर कथित तांत्रिक अनुष्ठान किया गया।
गया में सिर मुंडवाकर की गई जबरदस्ती | Jharkhand news
इतना ही नहीं, पीड़िता ने बताया कि उसे जबरन घर से उठाकर बिहार के गया जिले के प्रेतशिला ले जाया गया, जहाँ उसका सिर मुंडवा दिया गया। इस दौरान उसे वहां भी प्रताड़ित किया गया और बार-बार कहा गया कि यह क्रिया उसे “डायन दोष” से मुक्ति दिलाने के लिए की जा रही है।
इस पूरे तथाकथित ‘अनुष्ठान’ के लिए महिला और उसके बेटे से 30,000 रुपये भी वसूले गए। शनिवार की रात आरोपी महिला को बरही बाज़ार में छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह वह घर पहुंची और रविवार देर रात हिम्मत जुटाकर बरही थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई।
बरही थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि, “इस अमानवीय घटना में जो भी दोषी हैं, उन्हें कानून के अनुसार कड़ी सज़ा दी जाएगी।” Jharkhand news