Eng vs Ind: चौथे टेस्ट से पहले भारत को बड़ा झटका, इंग्लैंड के कप्तान हुए खुश!

Eng vs Ind
Eng vs Ind: चौथे टेस्ट से पहले भारत को बड़ा झटका, इंग्लैंड के कप्तान हुए खुश!

Eng vs Ind: मैनचेस्टर (एजेंसी)। मैनचेस्टर में होने वाले महत्वपूर्ण चौथे टेस्ट से पहले भारत के दो तेज गेंदबाजों आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के चोटिल हो गये है, जिससे इन दोनों के अगले टेस्ट मैच में खेलने पर संशय बना हुआ है। दो गेंदबाजों के चोटिल होने के बाद चयनकतार्ओं ने पांच मैचों की सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को कवर के तौर पर टीम में शामिल करने का फैसला किया है।

अर्शदीप को गुरुवार को बैकनहैम में अभ्यास सत्र के दौरान अपने ही फॉलो थ्रू में गेंदबाजी हाथ में चोट लगी है, जबकि आकाश दीप को पीठ में परेशानी से जूझ रहे है। चौथा टेस्ट मैच बुधवार से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा। ये टेस्‍ट दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत या तो इंग्लैंड के साथ बराबरी कर सकता है या एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी हार सकता है।
भारत के सहायक कोच टेन डेश्काटे ने गुरुवार को कहा था कि अर्शदीप की चोट भारत की योजना पर असर डालेगी और अब आकाश दीप पर संदेह के साथ चिंताएं और भी बढ़ गई होंगी। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने बर्मिंघम टेस्ट में 10 विकेट लेकर भारत को बराबरी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। लॉर्ड्स में अगले टेस्ट में आकाश दीप ने केवल एक विकेट लिया और पवेलियन एंड से गेंदबाजी करते हुए लय हासिल करने में संघर्ष करते दिखे थे। वह चौथे दिन दोपहर में भी इलाज के लिए मैदान से बाहर चले गए थे, हालांकि उस समय यह पुष्टि नहीं हो पाई थी कि समस्या क्या थी।

अकाशदीप ने थोड़ी देर अभ्यास गेंदबाजी और वह चोटिल होकर बाहर आए और उनके गेंदबाजी वाले हाथ पर टेप लगा दिखा। यह पता नहीं चल सका कि उन्हें टांके लगे हैं या नहीं, लेकिन अगर आकाश दीप बाहर हो जाते तो अर्शदीप उनकी जगह ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट की दौड़ में शामिल हो जाते।

मोहम्मद सिराज एकमात्र तेज गेंदबाज हैं जो इस दौरे पर भारत के लिए सभी टेस्ट मैचों में रहे हैं और अब तक इस सीरीज में उन्होंने भारत की ओर से सबसे ज्यादा ओवर डाले हैं। टेन डेश्काटे ने कहा है कि सिराज के वर्कलोड पर भी प्रबंधन की नजर है। इसके अलावा दल में प्रसिद्ध कृष्णा के तौर पर एक और विशेषज्ञ तेज गेंदबाज का विकल्प मौजूद है, हालांकि शार्दुल ठाकुर भी सीम गेंदबाजी आॅलराउंडर हैं। शार्दुल ने सीरीज का पहला जबकि प्रसिद्ध ने पहले दो टेस्ट खेले थे।

24 वर्षीय कम्‍बोज एक तगड़े दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो न केवल स्किड कर सकते हैं बल्कि हार्ड लेंथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं। वह इंग्लैंड सीरीज से पहले दो अनौपचारिक टेस्ट मैच खेलने वाली भारत ए टीम का हिस्सा थे और नॉर्थम्प्टन में दूसरे मैच में उन्होंने चार विकेट लिए थे, जिसमें दूसरी पारी में एक ही ओवर में दो विकेट भी शामिल थे। इससे पहले, कम्‍बोज ने उसी टेस्ट में तनुष कोटियन के साथ 121 रनों की साझेदारी भी की थी, जो ड्रॉ रहा था।
भारत अब खुद को मुश्किल स्थिति में पा रहा है और यह सवाल कि क्या जसप्रीत बुमराह को मैनचेस्टर में खेलना चाहिए, अब और भी जरूरी हो गया है। टेन डेश्काटे ने स्वीकार किया था कि सीरीज के दांव पर होने के कारण, भारत चौथे टेस्ट में बुमराह को खिलाने के पक्ष में होगा, लेकिन यह कई अन्य मुद्दों पर आधारित होगा, जिसमें टेस्ट के दौरान मैनचेस्टर का मौसम और अन्य गेंदबाजो की फिटनेस शामिल है।