नाले पर दुकानदारों ने किया कब्जा, प्रशासन मौन।
छछरौली (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Chhachhrauli News: सोमवार तड़के से हो रही बारिश से छछरौली की मुख्य सड़क व आसपास क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। जिसका मुख्य कारण पीडब्ल्यूडी का नाला ब्लॉक होना बताया गया है वहीं दुकानदारों ने भी अपनी अपनी दुकानों के सामने गुजर रहे नाले पर सीमेंट की स्लेब डालकर कब्जा कर रखा है। जिस कारण नाले की सफाई नहीं हो पाती और नाला ब्लॉक होने से पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है।
कस्बा वासी संदीप कुमार, सोनू, गुलजार अहमद, मनू शर्मा रविन्द्र कुमार, गगनदीप आदि का कहना है कि बरसात का सीजन शुरू हो चुका है। बरसात का पानी नालों में जाने की बजाय सड़क व गली मोहल्लों में घुस रहा है क्योंकि पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाया गया नाला जगह जगह से ब्लॉक हुआ पड़ा है वहीं दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने नाले पर सीमेंट की स्लेब डालकर कब्जा कर रखा है। Chhachhrauli News
पानी निकासी न होने के चलते कस्बा छछरौली पूरी तरह से जल मग्न हो गया है। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से लेकर सरकारी हस्पताल,बस स्टैंड व अन्य जगहों पर बरसाती पानी ने तालाब का रूप धारण कर लिया है।
पीडब्ल्यूडी विभाग के अनुसार उन्होंने नाला बना दिया है इसकी साफ सफाई रखना पंचायत की जिम्मेदारी है उधर पंचायत ने नाले पर दुकानदारों का अवैध कब्जा होना बताया है जिस कारण सफाई कर्मचारी सफाई नहीं कर पाते।
नाले की सफाई पंचायत की जिम्मेदारी.. पीडब्ल्यूडी
इस बारे में एसडीओ पीडी गिरीश कुमार का कहना है कि पीडब्ल्यूडी ने छछरौली में मुख्य सड़क से लेकर नेशनल हाईवे तक नाला बनवा दिया था। अब उसकी साफ सफाई रखना पंचायत की जिम्मेदारी है। Chhachhrauli News
उधर इस बारे में सरपंच प्रतिनिधि संजीव सैनी नंबरदार का कहना है कि पानी निकासी के लिए बनाए गए नाले पर दुकानदारों ने सीमेंट की स्लैब डालकर कब्जा कर रखा है। कर्मचारियों को नाले में कहीं भी सफाई करने की जगह नहीं मिल पाती। ऐसे में कर्मचारी सफाई नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन की तरफ से नाले से अवैध कब्जा हटवाने की प्रक्रिया शुरू की जाती है तो पंचायत उसमें पूरा सहयोग करेगी।
यह भी पढ़ें:– भारत में अब डेंगू से पहले मलेरिया रोग खत्म होगा, वैज्ञानिकों ने कर लिया स्वीटेशी टीका, जानें