Haryana News: पूंडरी (सच कहूँ न्यूज़)। विधायक सतपाल जांबा ने सोमवार को हलके के विभिन्न गांवों में कई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। उन्होंने सबसे पहले राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूंडरी में करीब नौ लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनने वाली साइंस लैब तथा करीब 14 लाख रुपये की लागत से स्कूल के 11 कमरों की मरम्मत के कार्य का शिलान्यास किया। इसी प्रकार राजकीय मॉडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूंडरी में दो कमरों, एक शैड, हाल तथा रसोई घर का शिलान्यास किया। इन कार्यो पर लगभग 99 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
इसके बाद पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरल में लगभग 8 लाख 47 हजार रुपये की लागत से बने पीसीबी लैब के लिए तीन कमरों तथा दो महिला शौचालयों का उद्घाटन किया। इसके उपरांत विधायक सतपाल जांबा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढांड में करीब छह लाख रुपये की लागत से बनने वाले दो शौचालयों तथा 72 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पांच कमरों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने पूंडरी के विकास के लिए कई बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की है। जिनमें से अधिकतर पर काम शुरू हो गया है।
विधायक ने कहा कि वे पूंडरी हलके के जनप्रतिनिधि होने के नाते विकास कार्य में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। विकास कार्य निरंतर रूप से चल रहे हैं। प्रदेश सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य तथा रोजगार की ओर से विशेष रूप से बल दे रही है। विद्यार्थियों को विज्ञान के साथ जोड़ने के लिए स्कूलों में साइंस लैब खोल जा रहे हैं। अच्छा माहौल देने के लिए नए कमरों का निर्माण करवाया जा रहा है।
विधायक ने पौधारोपण के बाद सुनी जन समस्याएं | Haryana News
पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने गांव रावणहेड़ा गांव के श्मशान घाट में, गांव टीक के खेल स्टेडियम में, गांव सोलू माजरा के श्मशान घाट में तथा गांव मटरवा खेड़ी के सामुदायिक केंद्र में पौधा रोपण किया। दोपहर बाद अपने कार्यालय में आमजन की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। पूंडरी के विकास के लिए वे दिन रात लगे हुए हैं।