नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब लंदन पहुंचे, तो वहां का माहौल देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आया। प्रवासी भारतीयों ने तिरंगा हाथ में थामकर ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाते हुए उनका ज़ोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए सभी का हाथ जोड़कर अभिनंदन स्वीकार किया। पीएम मोदी ने लंदन पहुंचने के बाद अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “ब्रिटेन में भारतीय समुदाय द्वारा मिले इस गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं भावविभोर हूं। देश की प्रगति के प्रति उनका प्रेम और उत्साह प्रेरणादायक है।” PM Modi UK visit
भारत-ब्रिटेन के संबंधों को नई दिशा देने की तैयारी
प्रधानमंत्री ने इस यात्रा को भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक सहयोग को नई गति देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के लिए विकास, रोजगार और समृद्धि के नए अवसर लेकर आएगी। पीएम मोदी ने ज़ोर देकर कहा कि भारत और ब्रिटेन की मज़बूत मित्रता वैश्विक प्रगति के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।
यह प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन की चौथी यात्रा है। उन्हें हाल ही में नियुक्त ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर द्वारा आमंत्रित किया गया है। इस दौरे के दौरान उनकी मुलाकात ब्रिटिश सम्राट किंग चार्ल्स से भी होगी। यात्रा के दौरान रक्षा, व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और सशक्त बनाने की दिशा में अहम समझौते हो सकते हैं।
भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता | PM Modi UK visit
इस यात्रा के दौरान भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को अंतिम रूप देने की भी संभावना है, जिससे दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों को नई दिशा मिलेगी। यह समझौता उद्योग, निवेश और रोजगार सृजन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ब्रिटेन दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय मालदीव यात्रा पर जाएंगे, जहां भारत-मालदीव के रणनीतिक संबंधों को लेकर अहम चर्चा और सहयोग बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।
Ban on woke AI: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला: सरकारी एजेंसियों में ‘वोक’ एआई पर प्रतिबंध,…